Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरकार ऋषभ पंत उतरे मैदान पर, बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक हो सकते हैं बाहर

हमें फॉलो करें आखिरकार ऋषभ पंत उतरे मैदान पर, बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक हो सकते हैं बाहर
, सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (11:24 IST)
पर्थ: भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पीठ रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हो गई और उनका एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है।

कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाए।अब तक फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक बखूबी नहीं निभा पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे। उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए। फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए।

भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है।उन्होंने कहा,‘‘ उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।’’

भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की।

हालांकि टीम के पास में केएल राहुल की कीपिंग की सहूलियत भी थी लेकिन टीम ने अतिरिक्त खिलाड़ी से विकेटकीपिंग ही करवाई ताकि आने वाले मैच में पंत अभ्यसत हो जाएं।
webdunia

पंत उतरेंगे कार्तिक की जगह तो केएल राहुल को मिलेगा एक और मौका

राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 4 गेंद का सामना करके 1 रन बनाकर आउट हो गये थे और नीदरलैंड के खिलाफ भी 12 गेंद में नौ रन ही बना पाये थे और पगबाधा आउट हो गये।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह लूंगी एन्गिडी की गेंद को स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक को कैच दे बैठे। उनकी जगह पर बांग्लादेश वाले मैच में खतरा था लेकिन कार्तिक के बाहर जाने से ना केवल ऋषभ पंत का फायदा हो सकता है बल्कि केएल राहुल को भी एक मौका मिल सकता है। अगर दिनेश कार्तिक फिट रहते तो  ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह खेलने का मौका मिलता।

ऋषभ पंत को मौका देने से भारतीय सलामी बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज शामिल हो सकता है जिससे दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी से भारत को फायदा मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने छोड़ा आसान कैच तो रोहित ने आसान रन आउट, हुए ट्रोल (Video)