पाक के खिलाफ एक बार फिर नाबाद विराट, 53 गेंदो में 82 रन जड़कर बने मैन ऑफ द मैच

WD Sports Desk
रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (17:53 IST)
विराट कोहली के लिए पिछला साल उतना अच्छा नहीं रहा। इस साल एशिया कप में विराट कोहली ने अपना फॉर्म वापस आया। वही फॉर्म आज वह पाकिस्तान के खिलाफ लेकर उतरे और टी-20 विश्वकप में पाक के खिलाफ एक और नाबाद पारी खेल डाली। वह 5 पारियों में इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं।

साल 2012 - विराट ने नाबाद 78 रन बनाए

विराट कोहली ने इस मैच में बल्ले से पहले गेंद से ही कमाल दिखा दिया था। उन्होंने शुरुआत में ही मोहम्मद हफीज का विकेट चटका दिया। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली।

बल्लेबाजी के समय कोहली ने 42 और 64 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 61 गेंद में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली थी, जिससे भारत ने 129 रन के लक्ष्य को तीन ओवर शेष रहते हासिल कर लिया था।

वह टीम इंडिया को अंत में मैच जिताकर वापस लौटे। उनकी इस धुंआधार पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

साल 2014- विराट ने बनाए नाबाद 36 रन

इस मैच में विराट कोहली अर्धशतक तो नहीं जमा पाए थे लेकिन इस बार भी किसी भी  पाकिस्तानी गेंदबाजो को उनका विकेट नहीं मिल पाया था। विराट कोहली ने 32 गेंदो में 36 रन बनाकर भारत को पाक के खिलाफ जीत दिलायी। इस पारी में विराट ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस बार भी विराट का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा था। पिछली बार विराट कोहली ने काफी ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन इस पारी मे उन्होंने सूझबूझ से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

साल 2016- विराट ने बनाए नाबाद 55 रन
साल 2016 में एक बार फिर विराट कोहली भारत के चेस मास्टर बने। विराट कोहली के 37 गेंदो में 55 रन की बदौलत भारत इस वर्षाबाधित मैच को लगभग 3 ओवर पहले ही जीत गई। यह मैच 20 की जगह 18 ओवर का रहा।

अपनी पारी में विराट कोहली ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया था। विराट की यह पारी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए थी क्योंकि भारत एक समय 23 रनों पर 3 विकेट गंवा चुका था। विराट कोहली दूसरे छोर पर मोहम्मद समी की गेद पर पहले शिखर धवन को और फिर अगली गेंद पर सुरेश रैना को बोल्ड होते हुए देख चुके थे लेकिन उन्होंने अपनी एकाग्रता नहीं खोई।

अर्धशतक बनाने के बाद शाहीन ने 2021 में लिया विराट का विकेट

कप्तान विराट कोहली की सही समय पर फॉर्म में वापसी पर खेली गयी अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में सात विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था।

कोहली ने पहले ओवर में क्रीज पर कदम रख दिया था। उन्होंने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।कोहली ने पाकिस्तान ने 45 गेंदों में अर्धशतक जमाया था । अफरीदी 19वें ओवर में दूसरा स्पैल करने आये और उन्होंने कोहली को आउट करके उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में एक और नाबाद पारी खेलने से रोक दिया। कोहली ने इससे पहले 78, 36 और 55 रन की तीन नाबाद पारियां खेली थी।

5 मैचों में बनाए 308 रन
इस तरह विराट कोहली बिना आउट हुए पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप के 5 मैचों में 308  रन बना चुके हैं। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 228  गेंद इस्तेमाल की। इन मैचों में विराट ने कुल 30 चौके लगाए और 9 छक्के लगाए। हर पारी में उन्होंने गेंदे कम और रन ज्यादा बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया

अगला लेख