दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके इस ऑलराउंडर ने दिलाई नामीबिया को सुपर ओवर में जीत

नामीबिया की पहली T20I World Cup जीत के पीछे भी था डेविड विसे का हाथ

WD Sports Desk
सोमवार, 3 जून 2024 (15:49 IST)
NAM vs OMA नामीबिया के लिए आज ओमान के खिलाफ जीत के हीरो रहे डेविड विसे कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते थे। नामीबिया ने पहली बार टी-20 विश्वकप में साल 2021 में भाग लिया था और डेविड विसे की बदौलत ही उनको इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत मिली थी।

उन्होंने नामीबिया से ऊंची रैंकिंग नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के जमाये थे। उनका यह पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था, उनकी इस पारी ने कुछ ही मिनट में मैच का पासा ही पलट दिया था।

अनुभवी विसे दक्षिण अफ्रीका के लिये भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 खेला था।दक्षिण अफ्रीका के लिए वह 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।इसमें कुछ मैच 2014 में खेले गए टी-20 विश्वकप के भी शामिल है।

साल 2015 में वह भारत के खिलाफ गांधी मंडेला सीरीज में भी खेलने वाले थे। लेकिन चोट के कारण उनकी जगह एल्बी मोर्कल ने ले ली। वीसे को अभ्‍यास मैच के दौरान अपनी गेंद पर कैच लपकते समय चोट लगी थी और ऑपरेशन कराना पड़ा।

 नामीबिया ने ओमान को हराया

रुबेन ट्रंपलमन 21 रन पर चार विकेट और डेविड वीजा तीन विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ यान फ्रारायलिंक (45) रनों की बेहतरीन पारी से नामीबिया ने ग्रुप बी में टी-20 विश्वकप के तीसरे मैच में 109 रन पर टाई हुए मैच के सुपर ओवर में ओमान पर जीत दर्ज की है।

रविवार रात यहां नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम को नामीबिया के गेंदबाजों ने शानदार गेेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर सिमेट दिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 10 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये। उसके बाद जीशान मकसूद (22) और खालिद केल (34) रन ने पारी संभालने का प्रयास किया। अयान खान (15) और शकील अहमद (11) रन बनाकर आउट हुये।

इसके बाद हुये सुपर ओवर में डेविड वीजा के ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले सुपर ओवर की चार गेंदों पर 13 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 21 रन का बचाव करते हुए केवल 10 रन दिए। इससे पहले मैच के दौरान उन्होंने ओमान के तीन विकेट लिए थे तथा नाबाद नौ रन भी बनाये थे। ओमान के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मेहरान खान ने बेहतरीन प्रदर्शन हुए डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए। नामीबिया को अंतिम ओवर में सिर्फ पांच रन की जरूरत थी, लेकिन मेहरान ने दो विकेट लेते हुए केवल चार रन दिए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। हालांकि सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान पर जीत दर्ज की। डेविड विजा ने उनके शानदान प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More