T20 World Cup 2024 के लिए Disney Star ने शामिल किए 19 स्पॉन्सर, फ्री में देखने मिलेगा मैच
भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून रात 8:00 बजे खेलेगी
T20 World Cup 2024 Disney Star News : डिज्नी स्टार ने दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए 19 प्रायोजकों को शामिल किया है।
टी20 विश्व कप के मैच का प्रसारण डिज्नी स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा और मोबाइल पर इन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देखा जा सकेगा।
इन प्रायोजकों की सूची में ड्रीम इलेवन, मारूति, एएमएफआई, पार्ले, बीपीसीएल, हेयर, आईसीसी बैंक, जॉकी, केपी ग्रुप, रिलायंस रिटेल, सैमसंग इंडिया, हाउसिंग डॉट कॉम, जगुआर ग्रुप, केंट आरओ और विमल भी शामिल हैं। (Dream11, Maruti, AMFI, Parle Products, BPCL, Haier, ICICI Bank, Jockey, KP Group (Kamala Pasand), Campa, Samsung India, Housing.com, Jaquar Group, Castrol, Kent RO, TVS Eurogrip, Macho Hint, McNroe Vimal)
डिज्नी स्टार के नेटवर्क - विज्ञापन सेल्स प्रमुख अजीत वर्गीज ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, हम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए प्रायोजकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। इन मशहूर ब्रांड का सहयोग इस टूर्नामेंट के लिए काफी अहम है।
T20 World Cup का पहला मैच 2 जून को सुबह 6:00 बजे भारतीय समय (IST) खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हे 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून, बुधवार को भारतीय समय (IST) के मुताबिक रात 8:00 बजे खेलेगी।
T20 World Cup 2024 Groups