फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

T20 World Cup 2024 Final की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बीते 6 महीनों को लेकर अपना दर्द बयां किया

कृति शर्मा
रविवार, 30 जून 2024 (18:42 IST)
Hardik Pandya Emotional Video T20 World Cup 2024 Final : हार्दिक पंड्या का नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी बोलिंग, ख़ास कर आखिरी ओवर में उन्होंने कमाल किया है और भारत को दूसरी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीताने में मदद की। उन्होंने सिर्फ फाइनल में ही नहीं पुरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा परफॉर्म किया है और एक तरह से उन सभी लोगों के मुँह पर बड़ा भारी ताला लगा दिया है जो पिछले 6 महीनों से उनके पीछे पड़ गए थे, उन्हें बुरा भला कह रहे थे।


वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मिली इंजरी के बाद उन्हें रिकवर होने में थोड़ा वक्त लगा, फिट होकर वे सीधा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनकर लौटे। कप्तानी उन्हें सौंपी जाने के बाद कई लोगों ने उनके बारे में बुरा भला कहना शुरू कर दिया। हर एक स्टेडियम में उनकी हूटिंग हुई और यह कहीं न कहीं खिलाड़ी पर मानसिक दबाव जरूर डालता है जिसका असर व्यक्तिगत जिंदगी में भी आता है।

वो बात अलग है कि खिलाड़ी को ऐसे ट्रेन किया जाता है कि बाहर की बातों से, शोर गुल से वे खुद को अलग रखने में माहिर हो जातें हैं क्योंकि उन्हें अपनी परफॉरमेंस पर ध्यान देना होता है लेकिन होते तो आखिर खिलाड़ी भी इंसान ही हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों के आंसू ख़ुशी से नहीं रुक पा रहे थे, वहीँ हार्दिक पंड्या पिछले 6 महीनों को याद कर रोए जब कुछ लोग उन्हें मानसिक तौर पर अटैक किया करते थे। उनका एक रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर पत्थर दिल इंसान की आंखों से भी आंसू आ जाए। 
 
उन्होंने रोते हुए कहा हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ''मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे. मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता हूं. जब मुझे रोना भी था तो नहीं रोया. क्यों कि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था. जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था. मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला.''

<

HARDIK PANDYA - YOU CHAMPION!

An emotional speech by Hardik about his tough times, he redeemed himself like a true hero. pic.twitter.com/l8mwdyqqIs

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2024 >
प्लेयर को "बैक" करने की एहमियत
आपने खेल जगत में कई बार ऐसा देखा होगा कि खिलाड़ी का जब व्यक्तिगत संघर्ष और प्रदर्शन के तौर पर बुरा वक्त चल रहा होता है तब उनके कोच, मैनेजमेंट या कप्तान उन्हें लगातार बैक करते हैं क्योंकि वे उस खिलाड़ी की क्षमता से वाकिफ होते हैं। उन्हें पता है कि बुरा वक्त जाता जरुर है और जल्द ही यह ऐसा कारनामा करेगा कि मेरा सीना इसे देख चौड़ा हो जाएगा, ख़ुशी फुले नहीं समाएगी और एक दिन आता है जब वो खिलाड़ी उन सभी को अपने प्रदर्शन से जवाब देता है और अपने देश अपने दोस्त अपने साथियों को गर्व महसूस कराता है।

वैसा ही हार्दिक पंड्या ने किया और विराट कोहली ने भी। आप देखेंगे कि आईपीएल के बाद से ही विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लगातार फ्लॉप होते जा रहे थे, लेकिन कप्तान ने उन्हें हमेशा बैक किया। यहां तक कि जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल जीता था, तब उनसे विराट कोहली के बारे में पूछा गया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि विराट ने अपनी पारी फाइनल के लिए बचा कर रखी है और देखिए, विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाए और भारत को ऐतिहासिक पल रचने में मदद की। 
 
ठीक उसी तरह फैन्स को भी अपने खिलाड़ियों को उनके बुरे समय में सपोर्ट करना चाहिए, बैक करना चाहिए क्योंकि फिर ऐसे ही खिलाड़ी बड़े मंच पर हमारे टीम को जीताकर बड़ी ट्रॉफियां घर लाते हैं। 


<

For all of India, for all the work we’ve put over years and years. There are no words, there are only emotions! Love this team, love playing for my country! No greater joy than winning for my country! Champions of the world  Jai Hind! pic.twitter.com/TZTbW6i4gK

— hardik pandya (@hardikpandya7) June 29, 2024 >
 
हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर, 16 रनों का किया था बचाव
हेनरिक क्लासेन जब अक्षर पटेल की गेंद पर लगातार ठोके जा रहे तब ऐसा लग रहा कि गया गेम हाथ से लेकिन फिर आए हार्दिक पंड्या मसीहा बनकर उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट किया और मैच भारत के फेवर में कर दिया, यहीं से धीरे-धीरे डॉट गेंद ज्यादा हुई और पलड़ा भारत की और झुकना शुरू हुआ। आखिरी ओवर ने उन्होंने 16 रनों का बचाव किया और भारत को जीत दिलाई। 

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

हार्दिक पंड्या की जिस मैदान में 2 महीनों पहले की गई थी हूटिंग, उसी मैदान में हुई जय जयकार

फिटनेस के लिहाज से नीरज चोपड़ा दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में, कोच ने दिया बयान

T20I World Cup विजेताओं से मोदी ने की बातचीत, जल्द सामने आएगा वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी से मिले टी-20 विश्वकप विजेता, भेंट की गई एक स्पेशल जर्सी

जसप्रीत बुमराह के परिवार से मिले PM Modi, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

More