कैरेबिया में अच्छा करेंगे कोहली: हेडन, पीढ़ी में एक बार ही पैदा होता है बुमराह जैसा गेंदबाज: बिशप

WD Sports Desk
गुरुवार, 20 जून 2024 (11:22 IST)
T20 World Cup 2024 : आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बुधवार को कहा कि परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की पिचों का अनुभव ही विराट कोहली को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है जिससे वह टी20 विश्व कप के कैरेबियाई चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने वाले विराट (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में अभी तक ग्रुप चरण के मैच में 1, 4 और 0 ही बना सके हैं।

<

Matthew Hayden expects Virat Kohli's experience to shine through in the Caribbean  #T20WorldCup pic.twitter.com/WV6ttnNuxP

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2024 >
हेडन (Matthew Hayden) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं। कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा। सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है और विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पायेंगे कि क्या करना है। ‘‘
 
उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। हर कोई इन महान चैम्पियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है क्योंकि अनुभव मायने रखता है।’’
 
हेडन चाहते हैं कि सुपर आठ चरण में कोहली भारत के लिए पारी का आगाज करें।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पायेगा। इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते। आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है। ’’
 
हेडन ने कहा, ‘‘कोहली को कैरेबियाई पिचों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वह आपको दिखायेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा क्यों किया है। ’’
 
हेडन ने कहा कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शानदार स्ट्राइक भी जारी रखने की जरूरत है। विश्व कप में हमने देखा कि अगर आप पिछड़ गये तो वापसी करना मुश्किल होता है तो आपको पहले 10 ओवर में अच्छा रहना होगा। ’’
 
भारत के पूर्व बल्लेबाज के श्रीकांत ने भी हेडन की तरह कहा, ‘‘विराट ‘किंग ऑफ किंग्स’ (राजाओं का राजा) है। हम कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं। और मुझे नहीं लगता कि हमें चिंता करनी चाहिए। वह एक बार फिर रन बनायेगा। भारत के लिए मैच जीतेगा। बस उसे अकेला छोड़ दो। ’’

ALSO READ: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही बदलेगा भारतीय स्टाफ, BCCI के सामने रखी बड़ी शर्तें
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला गेंदबाज करार दिया और कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उनकी प्रतिष्ठा के कारण कभी कभार उन्हें निशाना नहीं बनाते दिखते।
 
बिशप ने कहा, ‘‘जसप्रीत चतुर गेंदबाज है। उसके पास रफ्तार है। लेकिन वह कई गेंदबाजों की तुलना में अच्छी तरह जानता है कि अपनी ‘वैरिएशन’ का इस्तेमाल कहां किया जाये। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपने उसे यह कहते हुए सुना होगा कि मैं हर दिन ‘स्टंप हंटिंग’ नहीं करता क्योंकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं यॉर्कर गेंद डालता हूं और कभी वाइड यॉर्कर डालता हूं, कभी कभार परिस्थितियों को देखकर धीमी गेंद फेंकता हूँ या अपने बाउंसर का उपयोग करता हूँ। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही उसका एक्शन काफी अलग है जिसमें गेंद काफी तेजी से आती है। और तभी फुल टॉस गेंद पर शॉट नहीं लगते क्योंकि वह तेजी से आपके पास आती है। ’’
 
श्रीकांत और पीयूष चावला ने कहा कि गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में खिलाना चाहिए क्योंकि वह एक मैच विजेता हो सकते हैं।
 
श्रीकांत ने कहा, ‘‘अगर मैं कप्तान होता तो मैं निश्चित रूप से कुलदीप यादव को खिलाता। कलाई के स्पिनर हमेशा मैच विजेता हो सकते हैं। मैं सिराज को बाहर कर सकता हूं। इस विकेट पर कुलदीप को निश्चित रूप से खेलना चाहिए। ’’
 
चावला ने कहा, ‘‘ शत प्रतिशत कुलदीप को खेलना चाहिए। अगर आप पिचों को देखो तो ये स्पिनरों के मुफीद हैं। आपको निश्चित रूप से एक कलाई के स्पिनर की जरूरत है, विशेषकर ऐसी पिचों पर जहां गेंद स्पिनर कर रही है और जहां पिच धीमी हैं। ’’  (भाषा) 


<

Ian Bishop on Jasprit Bumrah: 'This guy is a generational bowler'  pic.twitter.com/a0vzzwgfzD

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

अगला लेख