T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड

WD Sports Desk
बुधवार, 26 जून 2024 (15:55 IST)
ENGvsINDइंग्लैंड बनाम भारत दूसरे सेमीफाइनल के लिए जीतने के लिए कमर कस रहे हैं। दोनों ही टीमें फॉर्म में है लेकिन भारत अविजित रहने के कारण ज्यादा मजबूत लग रहा है। दोनों ही टीमों में कांटे के मुकाबले देखे गए हैं।

जहां तक टी-20 विश्वकप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड दोनों ही 4 बार आमने सामने हुए हैं। दोनों ही टीमों ने 2-2 बार जीत अर्जित की है। साल 2007 में जब भारत इंग्लैंड का सामना हुआ था तो वह आज भी युवराज सिंह के 6 छक्कों के लिए जाना जाता है।

उस मैच में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को चिढ़ा दिया था जिसका कोप भजन स्टुअर्ट ब्रॉड बने थे। साल 2009 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने हुई। यह मै भारत हारा और इसका पूरा दोष रविंद्र जड़ेजा की धीमी पारी पर आया। इस पारी से वह भारत में विलेन बन गए। कल जब रविंद्र जड़ेजा मैदान पर उतरेंगे तो यह याद जरुर रखेंगे।

तीसरी बार भारत इंग्लैंड का सामना टी-20 विश्वकप 2012 में हुआ। यहा भारत ने इंग्लैंड पर विशाल जीत अर्जित की। भारत के लिए हरभजन सिंह ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। पूरी इंग्लैंड की टीम महज 80 रनों पर आउट हो गई।

इसके बाद दोनों ही टीमों का सामना उस ही मोड़ पर हुआ जहां कल होने वाला है। दोनों टीमें पहली बार टी-20 विश्वकप के नॉक आउट मैच में आमने सामने हुई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 172 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स का तूफान देखने को मिला। कोई भी भारतीय गेंदबाज इस मैच में विकेट नहीं ले पाया और भारत को 10 विकेटों से हार मिली।

कुल कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की जाए तो भारत का आंशिक पलड़ा भारी है। भारत इंग्लैंड अब तक 23 बार सबसे छोटे प्रारुप में आमने सामने हुआ है जिसमें से 12 बार भारत की जीत हुई है और 11 बार इंग्लैंड जीता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख