INDvsSA: भारत ने विश्वकप जीता, दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया

WD Sports Desk
शनिवार, 29 जून 2024 (19:37 IST)
INDvsSA Live:भारत ने कमाल की वापसी करके दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया और दूसरी बार टी-20 विश्वकप अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवरों तक लगभग मैच खत्म कर दिया था। लेकिन क्लासेन को आउट कर हार्दिक ने भारत की गजब की वापसी करा दी।

मार्को यान्सेन की गिल्ली उड़ाकर जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी मैच में फिर करा दी है।
हेनरिच क्लासेन ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्वकप फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया। क्वलासेन ने अक्षर पटेल के ओवर में बहुत ज्यादा प्रहार किया।हालांकि इसके बाद वह हार्दिक की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे। क्वलासेन ने 27 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 54 रन बनाए
भारत को एक बड़ी राहत तब मिली जब खतरनाक दिख रहे क्विंटन डि कॉक को अर्शदीप ने चौका खाने के बाद कैच आउट करवा दिया।

अक्षर पटेल ने कराई भारत की वापसी, स्टब्स को किया बोल्ड

अक्षर पटेल ने भारतीय टीम की वापसी कराई जब क्विंटन डिकॉ्क और स्टब्स बड़े शॉट्स खेल रहे थे। अक्षर पटेल ने स्टब्स को 31 रनों पर बोल्ड कर दिया। भारत को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और जसप्रीत बुमराह ने रीजा हैंड्रिक्स को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम को पंत के हाथों कैच करवा कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। भारत ने 8 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका के सामने टी-20 विश्वकप फाइनल में 176 रन बनाए। सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 76 रनों की आतिशी पारी खेली।
लगातार बुरे फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिाया है। विकेट गिरने के कारण यह अर्धशतक थोड़ा धीमा लगा। विराट कोहली ने 48 गेंदो पर 50 रन पूरे किए।इसके बाद विराट कोहली ने तेजी से रन बनाना शुरु किया लेकिन यानसेन की गेंद पर वह आउट हो गए। गिरते विकेटों के बीच अक्षर पटेल ऐसे एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों पर आक्रामक रुख एख्तियार किया। उन्होंने मार्कर्म और केशव महाराज पर दो छक्के लगाए।हालांकि जब लग रहा था कि अक्षर पटेल अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगें तब ही गलती से रन आउट हो गए।उन्होंने 31 गेंदो में 47 रन बनाए। सूर्याकुमार यादव 3 रन बनाकर कगीसो रबाड़ा का शिकार हो गए। इससे पहले के ओवर में भी उन्होंने एक मौका बनाया था लेकिन अगले ओवर में उनकी पारी एक बेहतरीन कैच ने खत्म कर दी।

केशव महाराज की गेंद पर 2 चौके जड़कर रोहित शर्मा लय में लग रहे थे। लेकिन केशव महाराज ने रोहित शर्मा का विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ी सफलता दिला दी। रोहित शर्मा ने 5 गेंदो में 9 रन बनाए। यह संभवत उनकी आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी भी हो सकती है।इसके बाद ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले आउट हो गए। केशव महाराज की गेंद पर 2 चौके जड़कर रोहित शर्मा लय में लग रहे थे। लेकिन केशव महाराज ने रोहित शर्मा का विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ी सफलता दिला दी। रोहित शर्मा ने 5 गेंदो में 9 रन बनाए। यह संभवत उनकी आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी भी हो सकती है।

बुरे फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने फाइनल के पहले ही ओवर में मार्को यानसेन के ओवर में 3 चौके जड़ दिए।

टी-20 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को यहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी अपने सभी मैच जीत कर फाइनल में पहुंची है। पिच सूखी और सपाट है जिसको देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सतह काफ़ी अच्छी नज़र आ रही है इसलिए वह पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगे। रोहित ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को पता है कि यह एक महत्वपूर्ण मैच है लेकिन खिलाड़ी अपनी भूमिका समझते हैं और वह अपने ऊपर अन्य चीज़ों को हावी नहीं होने दे रहे हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नही है।

उधर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडम मारक्रम ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करते। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहली बार फ़ाइनल में है और वे इसे एक सुनहरे अवसर के तौर पर देख रहे हैं। साउथ अफ़्रीका की टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

टीम इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ़्रीका : क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, ऐडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

सूर्यकुमार के कैच की तुलना कपिल के कैच से हुई, अभी तक नहीं भूले (Video)

T20I World Cup की टीम बारबडोस में फंसी तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

'रोहित ने इस्तीफा देने से रोक लिया', Farewell Speech में राहुल द्रविड़ का खुलासा (Video)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान शुभमन के बिना यंगिस्तान को फ्लाइट में ले उड़े VVS लक्ष्मण

अगला लेख
More