T20I World Cup विजेताओं से मोदी ने की बातचीत, जल्द सामने आएगा वीडियो

प्रधानमंत्री ने टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मेजबानी की

WD Sports Desk
गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (16:40 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की और अमेरिका तथा कैरेबियाई सरजमीं पर हाल ही में संपन्न आईसीसी प्रतियोगिता में उनके सफर के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात और संवाद को यादगार बताया।

पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘Shutdown’ के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी। खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया।

खिलाड़ियों ने एक विशेष जर्सी पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ मोटे अक्षरों में विश्व 'चैंपियंस' लिखा था और बाईं ओर ऊपर की तरफ कोने पर ऊपर दो सितारे थे जो दो टी20 विश्व कप खिताब भारत की झोली में आने का दर्शा रहे थे।

प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई।इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री को ‘नमो’ और ‘1’ लिखी टीम इंडिया की विशेष जर्सी भेंट की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख