7 विकेटों से स्कॉटलैंड की ओमान पर जीत से गत विजेता इंग्लैंड पर गहराया संकट

WD Sports Desk
सोमवार, 10 जून 2024 (17:05 IST)
ब्रैंडन मक्मलेन नाबाद (61) और जॉर्ज मंसी (41) रनों की शानदार पारियों की मदद से रविवार को स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्वकप के 20वें मुकाबले में 41 गेंदे शेष रहते ओमान को सात विकेट से हरा दिया है।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतीक अठावले 41 गेंदों में (54) की अर्धशतकीय पारी और अयान खान (41) रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 150 का स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा कप्तान आकिब इल्यास (16) नसीम खुशी (10), मेहरान खान(13), जीशान मकसूद (3), खालिद कैल (5) रन बनाकर आउट हुये। शकील अहमद तीन रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की ओर से साफ्यान शरीफ ने दो विकेट लिये। मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, क्रीस सील और क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

जवाब में 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने पहुंची स्कॉटलैंड की जॉर्ज मुंसी और माइकल जोंस की जोड़ी अच्छी शुरुआत करने का प्रयास किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े। बिलाल खान ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जोंस को मेहरान के हाथों कैच आउट करा स्कॉटलैंड को पहला झटका दिया। बिलाल ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 16 रन बनाये। इसके बाद मोर्चा ब्रैंडन मैक्कुलन ने जॉर्ज मुंसी के साथ दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुसी के साथ 29 गेंदों में 65 रनों की तूफानी साझेदारी करते हुये स्कॉटलैंड की जीत की नींव रखी। मेहरान खान ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद सलामी बल्लेबाज मुंसी को शकील के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। मुंसी ने 20 गेंदों में 41 रन बनाये। रिची बेरिंग्टन 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मैथ्यू क्रॉस ने मैककुलन के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। मैकुकल ने 31 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। क्रॉस ने दो छक्के लगाकर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान की ओर से बिलाल खान, आकिब इलियास और मेहरान खान ने एक-एक विकेट लिये।

स्कॉटलैंड की इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में जायेंगी। ओमान के खिलाफ जीत दर्ज कर स्कॉलैंड तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वह अपने अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता तो उनकी सुपर-8 में जगह पक्की हो जाएगी। अगर स्कॉटलैंड हारता भी है आगामी मैचों की स्थिति पर इंग्लैंड के लिए मुश्किल होगी। इंग्लैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हं। इनमें एक मैच ड्रॉ रहा और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के साथ ही ओमान की टीम सुपर-आठ की दौड़ से बाहर हो गई है। ग्रुप बी की अंक तालिका में स्कॉटलैंड तीन मैचों में दो जीत पांच अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख