T20 World Cup : अमेरिका की टीम में भारतीय क्रिकेट के कई चेहरे शामिल लेकिन नहीं है उन्मुक्त चंद

WD Sports Desk
शनिवार, 4 मई 2024 (17:05 IST)
No Unmukt Chand in USA Squad for T20 World Cup : दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज और 2018-19 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शीर्ष रन बनाने वाले मिलिंद कुमार (Milind Kumar) को एक जून से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका की टीम में जगह मिली है।
 
वेस्टइंडीज के साथ इस आयोजन के सह-मेजबान अमेरिका ने गुजरात में जन्में मोनांक पटेल के नेतृत्व में अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
 
दाएं हाथ के बल्लेबाज मिलिंद ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी सत्र में सिक्किम का प्रतिनिधित्व करते हुए 1331 बनाए थे। उन्होंने इसके बाद त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया। सिक्किम और त्रिपुरा से वह सत्र तक दिल्ली के लिए खेले थे। वह इसके बाद फिर बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे।
 
साल 2021 में अमेरिका में डेब्यू करने से पहले उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया है।
 
मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई में जन्मे 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 2012 अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) के भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और त्रिपुरा के लिए राज्य क्रिकेट में भी खेला।
 
भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप टीम में खेलने वाले सौरभ नेत्रावलकर भी अमेरिका की टीम में है। वह 2010 में अंडर-19 विश्व कप में उस टीम का हिस्सा थे जिसमें लोकेश राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल शामिल थे।

ALSO READ: अभी तो Impact Player Rule का लुफ्त उठा रहा कप्तान, टी20 विश्व कप में क्या होगा हाल? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बताया
उन्मुक्त चंद और स्मित पटेल (विकेटकीपर) जैसे भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप (2012) खेल चुके खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए।

<

No Unmukt Chand in USA's squad for the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/NiIva85sKF

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2024 >
टीम में एक और प्रसिद्ध चेहरा न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) हैं, जिन्होंने 2015 वनडे विश्व कप के साथ 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।
 
वह 2023 में अमेरिका चले गए और पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मैच में टीम के साथ डेब्यू किया।
 
पाकिस्तान में जन्मे तेज गेंदबाज अली खान भी टीम में शामिल हैं, जिन्हें 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
 
अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ करेगा, उसे ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ रखा गया है।(भाषा)
 
टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका की टीम:
 
मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर , शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर।

<

UPDATE - USA has announced his squad for ICC T20 world cup 2024#T20WorldCup24 pic.twitter.com/rKGQmygtbT

— Nawaz (@Rnawaz31888) May 4, 2024 >

ALSO READ: Google Doodle Hamida Banu : मिर्जापुर की पहलवान जिसने दिया था ओपन चैलेंज जो हराएगा उससे करूंगी शादी

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भारत को तीरंदाजी में ओलंपिक कोटा, दीपिका और तरूणदीप चौथी बार खेलेंगे

41 गेंदो में 92 रन, रोहित शर्मा ने निकाला स्टार्क और कमिंस का कचूमर

जिम्बाब्वे दौरे के लिये युवा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगें शुभमन गिल

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

डेविड वॉर्नर के दोस्त ने जताई अपनी ख्वाहिश, बोले चाहता हूं कि...

अगला लेख