मिचेल स्टार्क का कहर, 10.2 ओवर में हैदराबाद सूरमा की आधी टीम रवाना

WD Sports Desk
रविवार, 26 मई 2024 (20:35 IST)
IPL 2024 में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड्स बनाने वाली हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में फ्लॉप हो गई। ताजा खबर मिलने तक हैदराबाद के 5 विकेट 10.2 ओवर में गिर गए थे। यह तीसरा मौका है जब हैदराबाद कोलकाता के खिलाफ इस टूर्नामेंट में दबाव पर है।

चेपॉक की पिच पर नमी का कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया।  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में बड़े-बड़े स्कोर बनाने वाले दो सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा बिना कुछ खास किया किताबी मुकाबले में जल्द आउट होकर टीम को मुश्किल में डालकर डगआउट में चले गए।

अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन गेंद पर अपनी ऑफ स्टंप की गिल्ली गवा बैठे। अभिषेक शर्मा ने कल कर गंदे खली और दो रन बनाएं।

वही ट्रैविस हेड का हाल तो और बदल रहा। उनको अपनी पहली गेंद खेलने के लिए दूसरे ओवर की आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा और वही गेंद उनके इस फाइनल की आखिरी गेंद साबित हुई। ट्रैविस हेड वैभव अरोड़ा की गेंद पर कोलकाता के विकेटकीपर गुरबाज को कैच थमा बैठे।

मिचेल स्टार्क ने इसके बाद पिछले कुछ मैचों में टीम के संकटमोचन राहुल त्रिपाठी को 9 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंदों में 13 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार हो गए। एडन मार्करम जो इस पूरे टूर्नामेंट में नहीं चले वह भी आंद्रे रसेल को कैच थमा कर चले गए। उन्होंने 23 गेंदो में 20 रन बनाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख