WI vs PNG Highlights T20 world cup 2024 : आखिरी सांस तक लड़ी PNG, WI के छूटे पसीने

PNG के दबाव में आई West Indies लड़खड़ाते हुए 5 विकेट से जीती

WD Sports Desk
सोमवार, 3 जून 2024 (12:26 IST)
WI vs PNG

West Indies vs Papua New Guinea, T20 World Cup 2024 :  दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को रविवार को टी20 विश्व कप मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को पांच विकेट से हराने में मशक्कत करनी पड़ी। एक बड़ा उलटफेर होते होते बचा, Papua New Guinea ने इस मैच को जीतने के लिए जान लगा दी थी लेकिन रोस्टेन चेस और आंद्रे रसेल ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। Roston Chase ने 27 गेंदों में 4 चोक्के और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए और Andre Russell ने 9 गेंदों में 15 रन। 
 
अपना दूसरा टी20 विश्व कप खेल रही PNG ने मजबूत खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज को दबाव में डालकर अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसा लग रहा था कि कहीं टूर्नामेंट के शुरू में ही उलटफेर देखने को न मिल जाये।
 
वेस्टइंडीज की आधी टीम 97 रन पर पवेलियन पहुंच गई थी लेकिन चेज और रसेल के मिलकर लगाए तीन छक्कों और चार चौकों से टीम 19 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर जीत से अभियान शुरू करने में कामयाब रही।
 
पीएनजी के कप्तान असद वाला (Assad Vala) ने दो विकेट झटके। इससे पहले पीएनजी ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज सेसे बाऊ (50 रन) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 136 रन बनाए।


<

Roston Chase's composed 42* off 27 in a tricky run chase earns him the @Aramco POTM #T20WorldCup #WIvPNG pic.twitter.com/PkH1MWFdgX

— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024 >
वेस्टइंडीज के लिए अच्छी शुरूआत करने वाले Brandon King (34 रन) ने पहले ओवर में स्ट्रेट और स्क्वायर लेग पर दो चौके जड़े पर Johnson Charles खाता खोले बिना दूसरे ओवर में अलेई नाओ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसी ओवर के बीच में बारिश आ गई और 20 मिनट की बाधा के बाद यह ओवर पूरा हुआ।
 
 
किंग ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर काबुआ मोरिया (Kabua Morea) पर कवर और मिड ऑफ के बीच में चौके के लिए भेजने के बाद प्वाइंट पर एक और चौका जड़ दिया।

<

PNG score 136/8 in their innings as the co-hosts West Indies put on a strong bowling display 

Can West Indies chase it down?#T20WorldCup | #WIvPNG |  https://t.co/yJ4l3z7wUF pic.twitter.com/vcyUiJWvlL

— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024 >
किंग ने फिर चौथे ओवर के अंत में नाओ पर लगातार चौके जड़े।
 
Nicholas Pooran (27 रन) ने छठे ओवर में Sese Bau की पहली गेंद पर पवेलियन की ओर छक्का, दूसरी गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका और अगली गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर इस ओवर से 18 रन जोड़े।
 
पीएनजी के गेंदबाजों ने इसके बाद वेस्टइंडीज पर दबाव बनाना शुरू किया और अगले दो ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगने दी। इस दबाव का उन्हें फायदा मिला।
 
नौवें ओवर में जॉन करिको (John Kariko) की गेंद पर पूरन लांग ऑन में कैच देकर आउट हो गए। 10वां ओवर मेडन रहा जिसमें किंग (29 गेंद) असद वाला का शिकार बन गए।
 
वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 63 रन था। Rovman Powell (15 रन) और Sherfane Rutherford के आउट होने से स्कोर पांच विकेट पर 97 रन हो गया था। फिर चेज (27 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और रसेल (नौ गेंद, एक छक्का) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
 
पीएनजी के लिए बाऊ (43 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने जोशीले प्रदर्शन से अर्धशतकीय पारी खेली।
 
पीएनजी की टीम चार विकेट पर 50 रन बनाकर लड़खड़ा रही थी। लेकिन बाऊ ने चार्ल्स अमिनी (12) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को जल्दी सिमटने से बचाया।
 
वेस्टइंडीज को पिच से टर्न की उम्मीद थी जिससे उसने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और तीन स्पिनरों को उतारा।
अकील हुसैन के पहले ओवर में ही स्पिन मुफीद हालात साफ दिखे।
हालांकि पहला विकेट तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को मिला जिन्होंने टोनी उरा को विकेट के पीछे कैच कराया। हुसैन ने आर्म बॉल से तीसरे नंबर के खिलाड़ी लेगा सियाका को आउट किया। अल्जारी जोसेफ ने पीएनजी के कप्तान असद वाला (22 गेंद, 21 रन) को आउट किया। वाला ने कवर क्षेत्र में दो बेहतरीन शॉट लगाये, लेकिन वह बैकवर्ड प्वाइंट पर रोस्टन चेस को शानदार कैच देकर आउट हो गए।
 
वाला का स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया छक्का पीएनजी की पारी के शानदार शॉट में शामिल रहा। फिर बाऊ ने पीएनजी की पारी को मजबूती देने के लिए बीच बीच में बाउंड्री लगाना जारी रखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्पिनर गुडाकेश मोती पर एक छक्का और दो चौके लगाकर पारी को तेजी दी। हालांकि बाऊ के आउट होने के बाद एसोसिएट देश की टीम ने 140 रन के करीब पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया। (भाषा)

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

अफगानिस्तान पहुंची सेमी फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर

AFGvsBANG मैच के बाद तय हो जाएगा चौथा सेमीफाइनलिस्ट, जानिए समीकरण

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जारी रखा विजय रथ, सेमीफाइनल में शान से ली एंट्री

T20I WC में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 पार गया भारत, रोहित की कप्तानी पारी

भारत को तीरंदाजी में ओलंपिक कोटा, दीपिका और तरूणदीप चौथी बार खेलेंगे

More