अमेरिका ने टॉस जीतकर द. अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

WD Sports Desk
बुधवार, 19 जून 2024 (19:35 IST)
SAvsUSA अमेरिका ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ में ग्रुप दो के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान एंड्रियास गौस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “हम अतिरिक्त स्पिनर के साथ खेलने जा रहे हैं।” उन्होेंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह पिच डलास से बहुत अलग होगी।”

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा, “हमें नहीं पता था कि क्या करना है। उन्होंने कहा, “हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हम टॉस के नतीजे से बहुत परेशान नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है बार्टमैन की जगह केशव महाराज टीम में आए।

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-

अमेरिका (एकादश): शयन जहांगीर, स्‍टीवन टेलर, एंड्रियास गौस (विकेटकीपर), ऐरन जोंस (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोसथुस केनजिगे, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।

दक्षिण अफ्रीका (एकादश): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्‍स, ऐडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, ऑनरिख नॉर्खिए और तबरेज शम्‍सी।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख