Festival Posters

Victory Parade में 11 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल, सांस लेने में हुई तकलीफ

WD Sports Desk
शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (12:56 IST)
दक्षिण मुंबई में T20I World Cup विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के विजय जुलूस में भारी भीड़ उमड़ गई और भीड़ में चक्कर आने तथा मामूली चोट लगने से कम से कम 11 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा। शुक्रवार को अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकरी दी।भीड़ में चोटिल होने के साथ सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या की शिकायत वाले नौ लोगों को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेजे ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स के डीन ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि एक प्रशंसक को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक अन्य व्यक्ति को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और उपचार के बाद उसे भी घर भेज दिया गया।

मरीन ड्राइव में बृहस्पतिवार की शाम भारतीय क्रिकेट टीम का विजय जुलूस देखने हजारों प्रशंसक उमड़े।पुलिस ने एहतियातन भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया और मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई।मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने विजय जुलूस के दौरान भीड़ पर नियंत्रण और बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस बल की सराहना की।

फनसालकर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘आज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर विशेष भीड़ प्रबंधन के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों की विशेष सराहना।"उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमने सुनिश्चित किया कि यह हमारे विजेता और प्रशंसकों के लिए एक खास पल बना रहे। साथ ही मुंबई के लोगों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद। हमने मिलकर इसे संभव बनाया है।’’ (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख