104 रनों के बड़े अंतर से मेजबान वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को रौंदा

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के विशाल अंतर से हराया

WD Sports Desk
मंगलवार, 18 जून 2024 (12:02 IST)
AFGvsWI निकोलस पूरन (98) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्वकप के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज शुरुआत अच्छी नहीं रही और अजमतउल्लाह उमरजई ने ब्रैंडन किंग (7) को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने जॉनसन चार्ल्स के साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 80 रनों की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में नवीन उल हक ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए (43)की पारी खेली। 13वें ओवर में शे होप 17 गेंदों में (25) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 15 गेंदों में (26) रन बनाये। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से निकाेलस पूरन रन आउट हो गये।

उन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और आठ छक्के लगाते हुए 98 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसल (3) और शरफेन रदरफोर्ड (1) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। यह टी-20 विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर है।

अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नईब ने दो विकेट लिये। नवीन उल हक और अजमतउल्लाह उमरजई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और उसने पहले ही ओवर में रहमानउल्लाह गुरबाज (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये गुलबदीन नईब भी (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अजमतउल्लाह उमरजई ने इब्राहिम जदरान के साथ पारी संभालने का प्रयास किया।

आठवें ओवर में ओबेद मकॉए ने अफगानिस्तान को दो बड़े झटके दिये चौथी गेंद पर इब्राहिम जदरान और छठी गेंद पर नजीबउल्लाह जदरान को आउट किया। इब्राहिम जदरान ने 28 गेंदों में 38 रन बनाये। अजमतउल्लाह उमरजई ने 19 गेंदों में 23 रन बनाये। करीम जनत (14), राशिद खान(18) रन बनाकर आउट हुये। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के कहर के आगे अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

अफगानिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने 104 रनों के विशाल अंतर से यह मुकाबला जीत लिया। टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज की यह चौथी जीत है। वेस्टइंडीज की ओर से बनाया गया स्कोर टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

वेस्टइंडीज की ओर से ओबेद मकॉए ने तीन विकेट लिये। अकील हुसैन और गुडाकेश मोटी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। आंद्रे रसल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

शेफाली ने Women Test का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, मंधाना के साथ 292 रन की पार्टनरशिप

3 सालों से अलोचनाएं झेल रहे कोच राहुल द्रविड़ परिकथा अंत की दहलीज पर

T20 World Cup 2024 कोई भी जीते, पहली बार होगा कुछ ऐसा जो इतिहास में आजतक न हुआ

X Factor बने अक्षर ने बल्लेबाजी करते वक्त ही बना लिया था गेंदबाजी का प्लान

विराट कोहली के फिर से कम स्कोर पर आउट होने को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

अगला लेख
More