Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Video : 20 साल से पंजशीर में पूरा नहीं हो सका है तालिबान का सपना, सालेह की सेना ने 300 तालिबानियों को किया ढेर

हमें फॉलो करें Video : 20 साल से पंजशीर में पूरा नहीं हो सका है तालिबान का सपना, सालेह की सेना ने 300 तालिबानियों को किया ढेर
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (14:20 IST)
काबुल। तालिबान ने भले ही काबुल पर कब्जा कर लिया हो लेकिन अफगानिस्तान का पंजशीर इलाके में उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके हैं। इस इलाके को 20 साल पहले भी तालिबान कब्जाने में नाकामयाब रहा था। एक बार फिर पंजशीर को कब्जाने की उसकी कोशिश को करारा झटका लगा है। 
 
खबरों के मुताबिक विद्राहियों ने 300 से ज्यादा तालिबानी इलाकों को मार गिराया है। पंजशीर में विद्रोहियों की फौज मौजूद है। ताबिलान के लड़ाकों को ढेर करने के साथ ही विद्रोहियों ने उनकी सप्लाई चेन को भी कब्जे में ले लिया है। तालिबान आतंकियों के जीप को उड़ाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

क्या है वीडियो में : वीडियो में पंजशीर घाटी के बीच एक सफेद कार और कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। सब कुछ सामान्य लगता है और फिर अचानक जोरदार विस्फोट होता है। तस्वीर धुएं और धूल के पीछे गायब हो जाती है। अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि किसी भी समूह की ओर से नहीं की गई है। पंजशीर पर कब्जा तालिबान के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि यहां अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद सीनियर विद्रोही लड़ाकों के साथ तालिबान को पस्त करने के लिए तैयार हैं। 
 
2 प्रांतों को आजाद कराया : तालिबानी कब्जे से सालेह और अहमद मसूद की नॉर्दन एलायंस ने बागलान प्रांत को आजाद करा दिया। 34 प्रांतों वाले अफगानिस्तान में अब 2 प्रांतों में अफगानिस्तान का झंडा लहरा रहा है जबकि 32 प्रांत अब भी तालिबान के कब्जे में हैं। 
इस जीत के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति सालेह की एक ताजा फोटो आई। इसमें वे एक प्लेकार्ड लिए दिख रहे हैं। पीछे अफगानिस्तान का झंडा है और प्ले कार्ड पर 'अल्लाह इज ग्रेट' लिखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद कैसे बिखरे एक चैंपियन के सपने, पढ़ें अफगानी युवक की दर्दभरी कहानी