Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काबुल हवाई अड्डा कब खुलेगा, यह स्पष्ट नहीं है : कतर

हमें फॉलो करें काबुल हवाई अड्डा कब खुलेगा, यह स्पष्ट नहीं है : कतर
, शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (00:17 IST)
काबुल। कतर के एक शीर्ष राजनयिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि विशेषज्ञ काबुल हवाई अड्डे को खोलने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन चेतावनी दी कि यह स्पष्ट नहीं है कि विमानों की आवाजाही कब शुरू होगी। अफगानिस्तान में कई लोग अब भी देश छोड़ने के लिए व्यग्र हैं।

तालिबान ने लोगों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है और वे महिलाओं एवं लड़कियों को स्कूलों में पढ़ने तथा लोगों की स्वतंत्र आवाजाही जैसे भरोसे दिला रहे हैं। लेकिन काफी लोगों को इस पर संदेह है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने नए शासकों के साथ संपर्क रखने पर जोर दिया है ताकि उनके वादों को परखा जा सके।

देश से बाहर निकलने का बड़ा मार्ग काबुल हवाई अड्डा अब तालिबान के हाथों में है और बंद है। कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने आज चेतावनी दी कि अभी स्पष्ट संकेत नहीं है कि यह कब खुलेगा।
ALSO READ: US army ने काबुल छोड़ा, कई अमेरिकी और अफगान छूटे
अल थानी ने दोहा में कहा, हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द इसका संचालन कर सकेंगे। हम अब भी लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं, हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और तालिबान के संपर्क में हैं ताकि हवाई अड्डे के संचालन में खामियों और खतरे को पहचान सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए आंदोलन करने वालों के परिजनों को मिलेगी पेंशन