काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान ने मंगलवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर पाकिस्तान विरोधी रैली पर हवा में फायरिंग की है। इस गोलीबारी से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान का हस्तक्षेप अधिक बढ़ गया है। आईएसआईएस चीफ भी तालिबान प्रमुख से मिलने के लिए काबुल गए थे।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में शामिल लोगों को डराने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है।
पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल और तालिबान का साथ देने से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है और वे लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गो-बैक पाकिस्तान और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।
ऐसा ही एक प्रदर्शन मंगलवार को काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर चल रहा था। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। यहां लोगों को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई फायरिंग कर दी।