Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिपोर्ट में दावा, अमेरि‍की प्‍लेन से गिरकर जिस शख्‍स की मौत हुई वो अफगान नेशनल फुटबॉलर था...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिपोर्ट में दावा, अमेरि‍की प्‍लेन से गिरकर जिस शख्‍स की मौत हुई वो अफगान नेशनल फुटबॉलर था...
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (23:34 IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद वहां से कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। इनमें सबसे ज्यादा उन तस्वीरों ने चौंकाया, जिसमें कई लोग अमेरिकी प्लेन से देश छोड़ने की कोशिश में अपनी जान गंवाते नज़र आए। वीडियो में युवा प्लेन से गिरते और जान गंवाते दिखाई दिए थे।

अब रॉयटर्स ने अफगान न्यूज़ एजेंसी एरियाना के हवाले से कहा है कि जो लोग प्लेन से गिरकर मरे, उनमें अफगानिस्तान की नेशनल फुटबॉल टीम का एक खिलाड़ी भी था। रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉलर की मौत काबुल एयरपोर्ट पर प्लेन से गिरने से हुई।
ALSO READ: मेसी के आंसू बि‍केंगे करोड़ों में, रोते वक्‍त जिस टिशू से पोछी थीं आंखें उसकी होगी नीलामी
एरियाना न्यूज़ ने जानकारी दी कि ज़की अनवरी नाम के फुटबॉलर की यूएसएफ बोइंग सी-17 से गिरने से मौत हुई, उनके निधन की पुष्टि जनरल डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट ने की।अमेरिकी प्लेन में 134 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन वास्तव में उसके अंदर 800 लोग बैठे हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान के छात्रों की प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा की गुहार, परिवार के लिए भारत के वीजा की अपील