बच्चे मुझको पढ़ाके जाते हैं

सलासी (गुरु से सम्बंधित नन्ही कविताऎं)

अजीज अंसारी
NDND
1. अब यूँ अपना समय बिताऊँगा
गाँव की बच्चियाँ जो अनपढ़ हैं
पढ़ना लिखना उन्हें सिखाऊँग ा

2. आज मेहमान आ गए घर में
यूँ लगा देख छोटे बच्चों को
जैसे भगवान आ गए घर में

3. बाप का ज़ुल्म रोज़ सहता है
वो किसी से तो कुछ नहीं कहता
अपने दुख-दर्द मुझसे कहता है

4. पढ़ने-लिखने की बात सोचाकर
जब भी तुझको सताए ये दुनिया
पास अपने गुरु के बैठा कर

5. अपने माँ-बाप का सहारा है
पास बैठा गुरू के इक बच्चा
चाँद के पास जैसे तारा है

6. छोटे बच्चों का सहारा बनकर
वो पढ़ाता है रोज़ बच्चों को
कभी तोता, कभी मैना बनकर

7. खेलने में भी वो सिखाता है
छोटे बच्चों का कल संवर जाए
इसलिए रात-दिन पढ़ाता है

8. हक़-ओ-इंसाफ़ की गवाही हैं
सिर्फ़ बच्चे नहीं हैं ये मेरे
ये मेरे देश के सिपाही हैं

9. ज़िन्दगी की किताब खोलेंगे
साथ अपने गुरु के रहने से
जब भी बोलेंगे सच ही बोलेंगे

WDWD
10. दोस्त बच्चे तुम्हें बना लेंगे
आज तुम इनकी देखभाल करो
कल बुढ़ापे में ये संभालेंग े

11. आप की ज़िन्दगी संवारेंगे
कश्तियाँ जब पुरानी होंगी तो
पार बच्चे ही तो उतारेंगे

12. ज़िन्दगी इनकी ख़ूबसूरत है
आप दें ध्यान अपने बच्चों पर
बस यही वक़्त की ज़रूरत है

13. इससे ज़्यादा तो हम नहीं कहते
अपने बच्चों पे ध्यान दें वरना
दिन सदा एक से नहीं रहते

14. पढ़ने वो मेरे पास आते हैं
भाई-चारे का एकता का सबक़
बच्चे मुझको पढ़ाके जाते हैं

15. ये जो बच्चे दिखाई देते हैं
झूठ भी बोलते हैं आपस में
फिर भी सच्चे दिखाई देते हैं

16. ग़म को इस तरह झेलता हूँ मैं
जब ये हद से ज़्यादा बढ़ जाए
साथ बच्चों के खेलता हूँ मैं

17. बिन पढ़ों को तो हम पढ़ाएँगे
पास जिनके हैं डिगरियाँ लेकिन
उनको कैसे दिशा दिखाएँग े

18. जो मिले उसके संग होती है
ज़िन्देगानी अज़ीज़ बच्चों की
जैसे पानी का रंग होती है ।
Show comments

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

इन 5 सफेद चीजों से बढ़ सकता है यूरिक एसिड, आज ही करें सेवन बंद

लव लाइफ को बर्बाद कर सकता है एस्ट्रोजन हार्मोन्स का असंतुलन, जानिए एस्ट्रोजन बैलेंस करने के 5 असरदार उपाय