Festival Posters

जीवन का पाठ सिखाने वाले गुरु

Webdunia
विशाल मिश्रा

ND
ND
मेरे दो बहुत ही अच्छे दोस्त एक सरकारी विभाग में कार्यरत थे। उन्हें जिस व्यक्ति चौरसियाजी द्वारा यह नौकरी मिली थी, ये दोनों उनके ही मातहत थे। एक दिन चौरसियाजी की उनके वरिष्ठ अधिकारी से किसी बात पर कहासुनी हो गई। चौरसियाजी से बदला लेने के लिए उनके वरिष्ठ ने मेरे दोनों मित्रों को अपने पास बुलाया और कहा कि यदि चौरसियाजी के खिलाफ वह दोनों उसकी मदद करें तो उनका (चौरसियाजी का) तबादला कहीं और करवा देंगे और इन दोनों की पदोन्नति की सिफारिश सरकार से करेंगे।

लेकिन इसके जवाब में इन दोनों ने अपने इस्तीफे उस वरिष्ठ अधिकारी के पास प्रेषित कर‍ दिए और कहा हमें ऐसी नौकरी की जरूरत नहीं है और वाकई उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी। मैंने जब उनसे पूछा कि यह क्या किया, इतनी सी बात पर तुम लोग सरकारी नौकरी छोड़कर आ गए।

बोले यार इस दुनिया में नौकरी, पद, पैसा ही सबकुछ नहीं है। आज जो काम करने का वह हमसे कह रहा था। हम उसका कहना मान लेते तो इससे घृणित कार्य तो हमारे जीवन का कुछ होता ही नहीं। और इसके लिए हमारी आत्मा हमें मंजूरी नहीं दे रही थी। अब हम कुछ और काम कर लेंगे लेकिन वहाँ नौकरी नहीं कर सकेंगे।

दिल को अच्‍छा लगा कि वाकई आज सामाजिक और मानवीय मूल्यों को बरकरार रखने वाले लोग भी इस दुनिया में हैं और मैं तो उनका अभिन्न मित्र हूँ। उनके प्रति दिल में आदर और बढ़ गया। जीवन की पाठशाला का महत्व बताने वाले मेरे ये मित्र होने के साथ मेरे गुरु भी हो गए। इस दुनिया में पैसा, पद, नौकरी आदि से भी बढ़कर कई चीजें हैं। आज हमारे आसपास कई घटनाएँ होते हुए हम देख रहे हैं, समाचार पत्रों में पढ़ रहे हैं कि आदमी वहशीपन की कितनी हदें आसानी से पार करता जा रहा है लेकिन अच्छा इंसान बनकर श्रेष्ठ जीवन जीना क्या इतना मुश्किल है। नहीं, कभी नहीं।

क्या गुरु वही होता है जो कक्षा में बोर्ड पर लिख-लिखकर हमें पाठ्‍यपुस्तक पढ़ाए। जी नहीं, जीवन में जिससे भी हम कुछ सीख रहे हैं वह हमारा गुरु है। एक रोज सुबह सड़क पर जा रहा था। एक लगभग 6-7 वर्ष की स्कूल की छात्रा केवल सड़क के एक ही ओर देखकर उसे पार कर रही थी। मैं पीछे से निकला और कहा बेटा, दोनों ओर देखकर सड़क पार करो नहीं तो टकरा जाओगी। वास्तव में वह मेरी गाड़ी से टकराते-टकराते बची थी।

केवल 5-10 मिनट बाद मैं अपने ऑफिस पहुँचा और गेट पर बगैर पीछे मुड़े मैंने अपने वाहन से सड़क पार करना चाही और मैं अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गया। वाहन थोड़ा सा क्षतिग्रस्त हुआ और मुझे उसी बच्ची का चेहरा याद आ गया जिसे मैं समझाकर आया था। मानो कह रही हो मैं तो केवल मेरे माध्यम से आपको समझाना चाह रही थी कि सड़क दोनों ओर देखकर पार करनी चाहिए लेकिन आप ही उसमें चूक कर गए। तो ऐसी छोटी-छोटी घटनाएँ और पात्र आपके जीवन में गुरु का काम करते हैं उनकी अनदेखी न करते हुए उनसे सीख लें, जीवन में जरूर काम आएँगी।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मजबूत और लंबे बालों के लिए 5 बेस्ट विटामिन जो करेंगे कमाल, जानिए हर एक के फायदे

Hair Care: बालों और स्कैल्प के लिए कॉफी कितनी फायदेमंद है? जानें पूरे फायदे और नुकसान

T Point House Vastu Tips: टी’ पॉइंट वाला घर लेना शुभ या अशुभ, जानें बर्बाद होंगे या आबाद

स्प्राउट्स खाने के बाद नहीं लगेगा भारीपन, जानिए अंकुरित अनाज खाने का सही तरीका

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

सभी देखें

नवीनतम

Guru Tegh Bahadur Shahidi Diwas: 2025 में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस कब मनाया जाएगा?

Sixty Plus Life: 60 साल की उम्र में BP बढ़ने पर हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी का खतरा सबसे ज्यादा, जानें कैसे बचें?

इंदिरा गांधी का जन्म कहां हुआ था और जानिए उनके बचपन की 5 खास बातें

Rani Lakshmi Bai : रानी लक्ष्मी बाई के जन्म और मृत्यु का रहस्य क्या है?

Winter Recpe: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो बनाएं ओट्स और मखाने की स्वादिष्ट चिक्की, मिलेंगे कई सेहत फायदे