Teacher's Day पर ऐसा दें उपहार, झलकें आपका आदर और प्यार

सुरभि भटेवरा
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों को बधाई देकर उनके प्रति आदर व्यक्त करते हैं। उनका शुक्रिया अदा करते हैं क्‍योंकि वह हमें बहुत कुछ सिखाते हैं। जरूरी नहीं होता जो आज  सिखाया गया हो वह उसी दिन, उसी वक्त काम आए। लेकिन जब उस स्थान से जीवन में आगे बढ़ते हैं तब उनका सिखाया हुआ ज्ञान बहुत काम आता है। स्कूल या कॉलेज पूर्ण होने के बाद अक्सर एक चीज की सबसे अधिक जरूरत होती है वह है 'मार्गदर्शन'। और शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य भी यहीं है कि इस दिन आप अपने टीचर का धन्यवाद करें। आप धन्‍यवाद कई तरह के उपहार देकर कर सकते हैं आइए जानते हैं क्‍या है वे  -

1. आर्थिक मदद - जी हां, टीचर अपने स्टूडेंट का मार्गदर्शन करने के लिए कभी भी किसी तरह की कीमत नहीं लेते हैं। वह कोर्स के रूप में जरूर लेते हैं। लेकिन जब कोई छात्र करियर को लेकर उलझन में होता है तो आखिरी छोर तक उसे राह दिखाते हैं। बेहतर होगा अगर कोई टीचर आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो उन्हें आप जरूर मदद करें।

2.वीडियो - कभी-कभी किसी व्यक्ति को नहीं पता होता है कि उन्होंने क्‍या किया, कितनी सहायता की, किस तरह से करियर बनाने में मदद की। ऐसे में आप उनके लिए एक धन्यवाद वीडियो बना सकते हैं। जिसमें जो छात्र उनके करीब रहे हो उनका वर्जन लेकर वीडियो तैयार किया जा सकता है। उन्हें एक तरह से आप ट्रिब्यूट दे सकते हैं।

3.उनकी जरूरत अनुसार उपहार - अगर आप अच्छे मुकाम पर पहुंच गए है तो उनकी जरूरत अनुसार उपहार दे सकते हैं। जो आपके मार्गदर्शक रहे आप उनसे परोक्ष रूप में पूछते हुए जरूरतमंद उपहार दें।  

4. फोटो का कोलाज -  फोटो का कोलाज बनाकर दे सकते हैं। जिसमें उनका पूरा सफर नजर आ रहा हो। इसी के साथ धन्‍यवाद कार्ड भी रखें। किस तरह से उन्होंने आपकी मदद की,आपको करियर बनाने में सहायता की,  जरूरत होने पर  वह आपके साथ रहे।

5. पौधा - आप उन्हें गिफ्ट में पौधा भी कर सकते हैं। हरा रंग हमेशा ठंडक प्रदान करता है, हरियाली के बीच रहकर एक शांति महसूस होती है। इस तरह आप इस शिक्षक दिवस पर कुछ इस तरह से सहयोगपूर्ण उपहार अपने शिक्षक को दे सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख