rashifal-2026

ऑस्ट्रेलिया : ट्वेंटी-20 में भी साबित करेंगे

Webdunia
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट में भले ही चार बार विश्व विजेता बन गई हो, लेकिन उसे ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपनी ख्याति के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है। रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलिया टीम ट्वेंटी-20 क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सामने नहीं आया है।

NDND
इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। रिकी पोंटिंग अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में पहले पायदान पर पहुँचा चुके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में भी टीम ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं, लेकिन पोंटिंग का सपना है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब भी उनकी टीम जीते।

ऑस्ट्रेलिया टीम है तो मजबूत, लेकिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट के छुपे रुस्तमों से उसे बचकर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम- रिकी पोंटिंग (कप्तान), नाथन ब्रैकन, माइकल क्लार्क, कैलम फर्ग्यूसन, ब्रेट गीव्स, ब्रैड हैडिन, रेयान हैरिस, शेन हारवुड, नाथन हारित्ज, आरन हील, मोइजेज हेनरिग्स, बेन हिलफेन्हास, ब्रैड हॉग, जेम्स होप्स, डेविड हसी, माइकल हसी, मिशेल जॉनसन, जेसन क्रेजा, बेन लाफलिन, ब्रेट ली, ग्राहम मनोउ, शान मार्श, राब किनी, पीटर सिडल, एंड्रयू साइमंड्स, शॉन टेट, एडम वोग्स, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन और केमरून व्हाइट।

Show comments

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले