Hanuman Chalisa

श्रीलंका : कम आँकना भूल होगी

Webdunia
ट्वेंटी-20 क्रिकेट में श्रीलंका टीम को वह महत्व नहीं दिया जाता है, जिसकी वह हकदार है। ट्वेंटी-20 विश्वकप में श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगकारा के हाथों में होगी। आईपीएल-2 में लसिथ मलिंगा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, मुथैया मुरलीधरन और कुमार संगकारा ने बेहतरीन फॉर्म दिखाया है, जिसका फायदा टीम को विश्वकप में मिलेगा।

NDND
सनथ जयसूर्या अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका क्रिकेट दिन-ब-दिन निखर रहा है। लंका टीम को कम आँकना एक बड़ी भूल होगी। संगकारा के नेतृत्व में यह टीम कमाल कर सकती है।

श्रीलंकाई टीम- कुमार संगकारा (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज, असंथा मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, थिलन तुषारा, लसिथ मलिंगा, इसुरू उडाना, फरवेज महरूफ, जेहान मुबारक और इंडिका डी सरम।

Show comments

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला