Hartalika Teej 2024: पहली बार करने जा रही हैं हरतालिका तीज व्रत, तो जान लें जरूरी बातें

Hartalika Teej
WD Feature Desk
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (13:11 IST)
Hartalika Teej 2024 : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज रहती है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और और कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने की कामना से यह व्रत रखती हैं। इस बार यह व्रत 06 सितंबर 2024 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। यदि आप पहली बार यह व्रत रखने जा रही हैं तो 5 जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें।
 
1. जीवनभर रखना होता है यह व्रत : मान्यता है कि यदि कोई भी कुंवारी या विवाहित महिला एक बार इस व्रत को रखना प्रारंभ कर देती हैं तो उसे जीवनभर यह व्रत रखना ही होता है। बीमार होने पर दूसरी महिला या पति इस व्रत को रख सकता है। इसलिए व्रत रखने के पहले यह तय कर लें कि आप इसे पूरे जीवन में रख पाओगी या नहीं? क्योंकि इस व्रत को निर्जला रहकर करना होता है और यह बड़ा कठिन व्रत रहता है।ALSO READ: Hartalika teej Niyam: हरतालिका तीज व्रत के 10 खास नियम
 
2. निर्जला होता है व्रत : इस व्रत में किसी भी प्रकार से अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता है। अगले दिन सुबह पूजा के बाद जल पीकर व्रत खोलने का विधान है। आरती के बाद सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं व ककड़ी-हलवे का भोग लगाकर व्रत खोलें। ऐसी मान्यता भी है कि जिस भी तरह का भोजन या अन्य कोई पदार्थ ग्रहण कर लिया जाता है तो अन्न की प्रकृति के अनुसार उसका अगला जन्म उस योनि में ही होता है। लेकिन यह मान्यता एक जनश्रुति भर है।ALSO READ: Hartalika Teej 2024 Date: हरतालिका तीज 2024 मुहूर्त टाइम, व्रत, अनुष्‍ठान विधि
 
3. रात्रि जागरण : इस व्रत में महिलाओं को रातभर जागना होता है और जागकर मिट्टी के बनाए शिवलिंग की प्रहर अनुसार पूजा करना होती है। दिन के चार प्रहर और रात्रि के 4 प्रहर मिलाकर 8 प्रहर होते हैं। पूजा के अलावा महिलाएं रातभर जागकर भजन-कीर्तन भी करती हैं। हरतालिका तीज का पूजन प्रदोष काल में करना जरूरी है। सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त को प्रदोषकाल कहते हैं।
 
4. बालू और मिट्टी की मूर्ति : पूजा के लिए हाथों से बालू और मिट्टी से शिवलिंग, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की छोटी छोटी मूर्तियां बनाकर उनकी पूजा करने का विधान है। शिवजी, माता पार्वती और गणेशजी प्रतिमा को अगले दिन सुबह विधिवत विसर्जित करने के बाद पारण ही किया जाता है। पूजा के दौरान सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तु रखकर माता पार्वती को अर्पित करते हैं और शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है।ALSO READ: Hartalika teej: हरतालिका तीज व्रत का पौराणिक महत्व और कथा
 
5. कथा सुनना जरूरी : इस व्रत के दौरान हरतालिका तीज व्रत कथा को सुनना जरूरी होता है। मान्यता है कि कथा के बिना इस व्रत को अधूरा माना जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पर्स में रखें ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

चैत्र नवरात्रि पर IRCTC का वैष्‍णोदेवी स्पेशल टूर पैकेज, जानिए कम खर्च में कैसे जा सकते हैं माता रानी के दरबार में

चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी तिथि कब रहेगी, क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त?

बुध ग्रह मीन राशि में अस्त, 3 राशियां रहेंगी मस्त

बुध हुए मीन राशि पर अस्त, जानें 5 राशियों पर क्या होगा असर

सभी देखें

धर्म संसार

51 शक्तिपीठों में से एक है कोलकाता का कालीघाट मंदिर, सोने से बनी है मां काली की जीभ

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा की 5 रोचक बातें जो इसे बनाती है सबसे अलग

Lal Kitab Astrology Tips: टेंशन दूर करना हो तो रात को तकिए के पास एक चीज रखकर सोएं

सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि ग्रह जाने वाले हैं मीन राशि में, 6 राशियों के जीवन में होगा कुछ बड़ा बदलाव

Weekly Muhurat: मार्च 2025 के नए सप्ताह के शुभ मुहूर्त, जानें व्रत-त्योहार एवं ग्रह गोचर

अगला लेख