Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Telangana Elections: ओवैसी की पार्टी 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi
हैदराबाद , शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (16:16 IST)
Telangana Assembly Elections: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 9 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
 
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधानसभा में जिन सात सीटों का उनकी पार्टी अभी प्रतिनिधित्व करती है, उनके अलावा एआईएमआईएम राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स सीट पर भी उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
ओवैसी के छोटे भाई और विधायक अकबरुद्दीन चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले ही लोगों से अपील की है कि वे जहां भी एआईएमआईएम उम्मीदवार चुनाव लड़ें, उन्हें वोट दें और बाकी सीटों पर बीआरएस को वोट दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ ने बताया, राजनीति में विश्वास के संकट के लिए कौन जिम्मेदार?