गहलोत ने जताया 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा, BJP पर भी साधा निशाना

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (17:46 IST)
Telangana Assembly Elections 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को हैदराबाद में विश्वास जताया कि कांग्रेस तेलंगाना (Telangana) समेत उन पांचों राज्यों में सरकार बनाएगी, जहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

गहलोत ने जमीनी आकलन का हवाला देते हुए यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस हर जगह जीतेगी। उन्होंने कहा कि यदि तेलंगाना में 10 साल पहले कांग्रेस की सरकार बन जाती तो यह बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच जाता।
 
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार पर 2014 से सुशासन देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा कि अब बीआरएस और भाजपा के बीच गुप्त तालमेल की खबरें आ रही हैं। राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात, उत्तरप्रदेश और तेलंगाना से भी इस तरह की खबरें आती रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक में संलिप्त रहे लोगों को उम्रकैद की सजा देने के लिए कानून पारित किया जा चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा कि पहले ईडी को भेजो, धमकाओ। फिर दोस्त बनाओ। मध्यप्रदेश में क्या हुआ? महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में क्या हुआ। तीनों जगह चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया। क्या यही लोकतंत्र है? गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस तरह की कोशिशें सफल नहीं हुईं। राजस्थान में मतदान वाले दिन बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान को लेकर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि उन्हें वो ही दिन मिला था?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख