Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी का राहुल गांधी से सवाल, अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें owaisi
, गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (11:16 IST)
Telangana election news : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के उन आरोपों पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि अमेठी का चुनाव मुफ्त में हारे थे या पैसे मिले थे?
 
राहुल गांधी ने एआईएमआईएम पर आरोप लगाया था कि जहां-जहां कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है, वहां-वहां ओवैसी की पार्टी पैसे लेकर अपना उम्मीदवार खड़ा कर देती है।
 
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में सवाल किया, 'बेचारे राहुल गांधी ये बताइए कि 2008 परमाणु सौदे में संप्रग का समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे?'
 
राहुल गांधी की अमेठी लोकसभा सीट से हार पर ओवैसी ने सवाल किया, 'आपने अमेठी चुनाव मुफ्त में हारा या फिर उसके लिए पैसे लिए थे? आप 2014 से अभी तक सिर्फ हारे ही हैं और इसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।'
 
एआईएमआईएम नेता ने राहुल से यह भी पूछा कि 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तत्कालीन संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को मनाने के लिए उनकी पार्टी को कितने पैसे मिले थे?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है कांग्रेस