Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना में सोनिया और राहुल साझा करेंगे मंच, जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र

हमें फॉलो करें तेलंगाना में सोनिया और राहुल साझा करेंगे मंच, जारी कर सकते हैं घोषणा पत्र
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (09:44 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में संयुक्त प्रगतिशील गठबंध अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार शुक्रवार को मेधकल में मंच साझा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उसी दिन अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की योजना बना रही है, जबकि उसकी सहयोगी तेलगू देशम पार्टी बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।


टीडीपी के अनसार पार्टी अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। वे 26 नवंबर के बाद तेलंगाना में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और उनके प्रचार की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में सात दिसंबर को मतदान होगा और टीडीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। नायडू के दो दिनों तक ग्रेटर हैदराबाद में रोड शो और सार्वजनिक सभाओं के जरिए प्रचार कर सकते हैं। ग्रेटर हैदराबाद में टीडीपी का काफी जनाधार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामपुर में ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त