एक थी रानी एक है राजा

अनहद
एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर की हरसंभव मदद की है। उनके लिए फिल्में भी बनाईं, उन्हें दूसरी फिल्मों में काम भी दिलाया। अपने धारावाहिकों में भी उन्होंने तुषार की फिल्मों का प्रकारांतर से प्रचार किया। एक बहन एकता हैं और दूसरी रानी मुखर्जी। रानी मुखर्जी ने सफलता के शिखर पर रहकर भी अपने भाई राजा मुखर्जी के लिए कुछ किया हो, इसका सबूत नहीं मिलता। मनीषा कोइराला ने जरूर अपने भाई के लिए फिल्म का इंतजाम किया। फिल्म नहीं चली यह दूसरी बात है।

रानी मुखर्जी के भाई राजा मुखर्जी फिल्मों में नहीं धारावाहिकों में हैं और डायरेक्टर हैं। उनके द्वारा निर्देशित धारावाहिक "किसी की नजर न लगे" डीडी नेशनल पर आता है। इसके करीब दो सौ एपिसोड दिखाए जा चुके हैं। इस धारावाहिक की शूटिंग गोरेगाँव स्थित फ्यूचर स्टूडियो में होती है।

जाहिर है, शहरों में जहाँ केबल नेटवर्क और डीटीएच सेवाएँ हैं वहाँ इस तरह के धारावाहिक कोई नहीं देखता। सो कहानी यह है कि एक करोड़पति परिवार है, जिसके मुखिया की हत्या हो चुकी है। जायदाद का झगड़ा चल रहा है। परिवार की बहू वंशिका (कशिश) के नाम जायदाद है। इस जायदाद पर सबकी नजर है। साक्षात इस सीरियल की शूटिंग देखने पर पाया कि फिल्म और टीवी जगत में भी कैसे-कैसे प्रतिभाहीन लोग पड़े हैं। खुद राजा मुखर्जी अति साधारण से नजर आए। परिवार के मुखिया की बरसी वाले सीन को शूट किया जा रहा था, जिसमें यज्ञ चल रहा है। राजा ने इस सीन को इतना लंबा फिल्माया कि दो सौ बार उसमें शब्द "स्वाहा" आया।

फिर बीच यज्ञ में एक निहायत फिल्मी इंस्पेक्टर आया जो नफीस उर्दू बोल रहा था। उसके साथ एक मुलजिम भी सेट पर आया और यूँ आया जैसे उसे पुरस्कार दिया जा रहा हो। राजा ने बिना कट के सीन ओके कर दिया। ठीक है कि राजा में प्रतिभा नहीं है, पर रानी उनके सीरियल में एक-दो दफा आ जातीं तो क्या यह सीरियल चर्चित नहीं हो जाता? संभव है रानी को अपनी सितारा इमेज का ख्याल रहा हो कि धारावाहिक में, वह भी दूरदर्शन के धारावाहिक में जाने पर लोग क्या कहेंगे। बहरहाल, राजा अभी जूझ रहे हैं और रानी शिखर को छूकर उतर भी रही हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो में आएगा लीप, दिखेगी संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द केरल स्टोरी का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पर आमिर खान ने जाहिर की खुशी, बोले- एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे

War 2 : जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर फैन ने लगाया खून से टीका, थिएटर में झूम रहे साउथ स्टार के फैंस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं