चिलचिलाती धूप में मौसम की मार झेलते हुए जैसलमेर में अंकिता श्रीवास्तव जी टीवी पर शीघ्र प्रसारित होने वाले सीरियल ‘दो सहेलियाँ : किस्मत की कठपुतलियाँ’ में मुस्कुराते हुए शूटिंग कर रही थीं। वे इसमें भवरी का किरदार निभा रही हैं। आइए जाने वे क्या कहती हैं इस सीरियल के बारे में :