बिग बॉस 3 : 84 दिनों का तमाशा शुरू

समय ताम्रकर
लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ 4 अक्टोबर से शुरू हो गया। सभी जानना चाहते थे कि इस बार बिग बॉस के मेहमान कौन होंगे, जिनकी पहचान को अंत तक छिपाया गया। बाबा रामदेव से लेकर राजेश खन्ना के नामों के अनुमान लगाए गए। कइयों से बात की गई। आखिर में जिन 13 नामों पर मुहर लगाई गई वे इस प्रकार हैं- तनाज, बख्तियार, जया सावंत (राखी सावंत की माँ), कमाल आर. खान, क्लाउडिया सिसला, शमिता शेट्टी, पूनम ढिल्लन, शेर्लिन चोपड़ा, अदिती गोवित्रीकर, राजू श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, विंदू दारासिंह और इस्माईल दरबार।

इन नामों पर गौर किया जाए तो कोई बड़ा नाम इसमें नजर नहीं आता है। कुछ तो जगह भरने के लिए शामिल किए गए हैं। धीरे-धीरे इन पर से सेलिब्रिटी का आवरण उतर जाता है और इनका असली रूप सामने आता है, इसके बाद यह कार्यक्रम दिलचस्प लगने लगता है। आइए इन मेहमानों को नजदीकी से जानें :

तनाज-बख्तियार : ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार पति-पत्नी की जोड़ी शामिल की गई है और इससे यह कार्यक्रम दिलचस्प बन गया है। वोटिंग के वक्त हो सकता है, दोनों साथ मिलकर योजना बनाएँ। ये भी संभव है कि पति-पत्नी आपस में ही लड़ पड़े क्योंकि घर पर रहना अलग बात है और 11 अन्य लोगों के साथ एक ही घर में रहना अलग है। तनाज थोड़ी गुस्सैल स्वभाव की हैं और वे इस कार्यक्रम को धार प्रदान कर सकती हैं।

जया सावंत : जया सावंत के रूप में बहुत कम लोग इन्हें जानते हो। राखी सावंत की माँ के रूप में इनकी पहचान है। जया का चयन शायद इसलिए किया गया है ताकि राखी के खिलाफ वे अपनी दिल की भड़ास निकाल सके और उन्हें भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिल सके। हालाँकि पहले एपिसोड में वे असहज नजर आईं।

कमाल आर. खान : ‘देशद्रोही’ जैसी फिल्म बनाकर चर्चित हुए कमाल आर. खान इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पहले ही दिन उन्होंने शेर्लिन चोपड़ा पर कमेंट कर डाले। उनके इस स्वभाव से उम्मीद लगाई जा सकती है कि उनका जल्दी ही किसी से पंगा होगा।

क्लाउडिया सिसैला : पिछले वर्ष विदेशी मेहमान के रूप में जेड गुडी को चुना गया था। इस बार जर्मन बाला क्लाउडिया इस कार्यक्रम में हिन्दी सी‍खते हुए नजर आने वाली हैं। क्लाउडिया बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं, शायद इसीलिए उन्होंने बिग बॉस को चुना। वैसे क्लाउडिया का नाम उस समय चर्चा में आया था, जब सलमान और उनकी नजदीकियों के चर्चें हुए थे।

शमिता शेट्टी : शमिता को शायद शिल्पा की सिफारिश पर चुना गया होगा। फिल्मों में शमिता का करियर लगभग खत्म हो चुका है। शायद ‘बिग बॉस’ से उनके करियर में उछाल आए।

पूनम ढिल्लन : पूनम ढिल्लन का चयन खाली जगह भरने जैसा है। अभिनय से उन्होंने दूरी बनाए रखी है और न ही चर्चा में उनका नाम है।

शेर्लिन चोपड़ा : ‍ ’बिग बॉस’ में ग्लैमर का तड़का इस बार शेर्लिन चोपड़ा लगाएँगी। उन्हें ‘वॉलपेपर क्वीन’ कहा जाता है और हॉट फोटो के लिए जाना जाता है। पिछले वर्ष भी ‘बिग बॉस’ के लिए शेर्लिन से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने जिद की थी कि बॉथरूम में भी कैमरे लगाए जाएँ। शेर्लिन ‘बिग बॉस 3’ का सबसे बड़ा आकर्षण साबित हो सकती हैं।

अदिती गोवित्रीकर : अभिनेत्री, मॉडल और डॉक्टर अदिती गोवित्रीकर किस तरह का व्यवहार शो में करती हैं, ये देखना रोचक होगा।

राजू श्रीवास्तव : पिछली बार एहसान कुरैशी थे, तो इस बार राजू श्रीवास्तव हैं। चुटकुलों से हँसाने वाले राजू का असली चेहरा दर्शकों को देखने को मिलेगा।

रोहित वर्मा : फैशन डिजाइनर रोहित का नाम तो लड़के जैसा है, लेकिन शो के आरंभ में उनकी वेशभूषा और हेअर स्टाइल लड़की जैसे थे। दर्शकों के साथ ही वे बिग बॉस के मेहमानों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

विंदू दारा सिंह : दारा सिंह के बेटे विंदू के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार की वजह से चुना गया है। पहले एपिसोड में विंदू खुशमिजाज दिखें और लोगों से खुद आगे चलकर मिल रहे थे। विंदू अपनी पहचान बनाने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

इस्माईल दरबार : संगीतकार इस्माईल दरबार को लोगों ने कई रियलिटी शो में देखा हैं। इस्माईल का कहना है कि वे अपने साथियों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे, हालाँकि पहले एपिसोड में वे ऐसा करते नहीं दिखें।

आम व्यक्ति : किसी एक आम व्यक्ति को भी ‘बिग बॉस’ के घर में रहने के लिए चुना जाएगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सैलिब्रिटीज़ के साथ और सैलिब्रिटीज़ उसके साथ कैसा व्यवहार करती हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' में टाइम लूप का रहस्य, जानिए पूरी कहानी

जब अनु अग्रवाल के पोस्टर की वजह से लग गया था ट्रैफिक जाम, लेट पहुंचने की वजह से अमिताभ को मांगनी पड़ी थी माफी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया इमोशनल लीप, समृद्धि शुक्ला बोलीं - जैसे एक नई कहानी शुरू हो

सितारे जमीन पर के खास सितारे ऋषि शहानी उर्फ शर्मा जी से मेकर्स ने कराया इंट्रोड्यूस, शेयर किया खास वीडियो

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा