मेरा नाम करेगी रोशन : नया धारावाहिक

समय ताम्रकर
PR

जी टीवी पर 12 जुलाई से ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ नामक नया धारावाहिक आरंभ होने जा रहा है। इस शो के सह-निर्माता जेडी मजीठिया ने दावा किया कि यह शो टेलीविजन का ग्रामर बदल देगा। उनका कहना है कि ये बात वे इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि यह उनका शो है बल्कि इसकी वजह है शो की थीम, इसके किरदार, संवाद और फिल्मांकन। जावेद अख्तर जो कि टेलीविजन के लिए लिखना पसंद नहीं करते हैं उन्होंने भी इस सीरियल की कहानी सुन इसका शीर्षक गीत लिख दिया।

अन्याय और असमानता के खिलाफ एक युवती के संघर्ष की कहानी इसमें दिखाई गई है, जिसे अपने भाइयों और समाज से लड़ना पड़ता है। रीत जो कि इस कहानी का मुख्य किरदार है को उसके पिता वो तमाम जिम्मेदारियाँ सौंपते हैं जो पहले शायद ही किसी औरत को दी गई हो। अपने दो बेटे होने के बावजूद रीत से मौत की दहलीज पर खड़े उसके पिता कहते हैं कि उसका अंतिम संस्कार वह करे। रुढ़ियों और मान्यताओं के खिलाफ जब वह खड़ी होती है तो पूरा समाज उसके विरोध में एकजुट हो जाता है। अयोध्या में इस सीरियल की शूटिंग की गई है।

लगान, पुकार, अपहरण जैसी फिल्मों में काम कर चुके यशपाल शर्मा इस धारावाहिक में ठाकुर कुलदी‍पसिंह का किरदार निभा रहे हैं। वे कहते हैं ‘जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने कहा कि मैं टीवी सीरियल नहीं करता, लेकिन कहानी सुनने के बाद मैं ना नहीं कह सका। महीने में 25 दिन मुझे इसके लिए शूटिंग करना होगी और मैं फिल्में नहीं कर पाऊँगा, लेकिन मुझे इसका मलाल नहीं है। लगातार शूटिंग करना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि इससे मैं 24 घंटे अपने कैरेक्टर में रहता हूँ।‘

रीत की भूमिका निभा रही हैं सना शेख, जो 5 वर्ष तक आरजे रही हैं। अनुभव और उम्र के मामले में वे सीरियल के अन्य कलाकारों से कम हैं। वे कहती हैं ‘विक्रम गोखले, लुबना सलीम और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स से मुझे हर कदम पर सहयोग मिल रहा है। मैं यशपाल की बहन बनी हूँ। पिछले दिनों उन्होंने रशेज देखे तो मेरी एक्टिंग देख वे रो पड़े।‘ रीत का मानना है कि यह धारावाहिक देश की युवतियों को प्रेरणा देगा।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म