सनी लिओन : नौ सौ चूहों के बाद भी हज से टालमटोल

दीपक असीम
PR
जिम्मेदार लोग इस बात की तस्दीक कलर चैनल वालों से चाहते हैं कि "बिग बॉस" के जरिए सनी लिओन कहीं अपना पोर्न बिजनेस तो नहीं बढ़ा रहीं। इंटरनेट से उनकी लिंक हटाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ सनी लिओन ऐसा बर्ताव कर रही हैं कि जैसे वे सती-सावित्री हैं।

अमर उपाध्याय पर उन्होंने आरोप लगाए कि उन्होंने गलत नीयत से छुआ, हाथ पकड़ा और एक टास्क के दौरान उन्हें बाँहों में उठा लिया। ऐसा अक्सर होता है कि गाँव की सबसे बदनाम औरत की जब शादी हो जाती है, तो वो अपनी माँग में पाव भर से कम सिंदूर नहीं लगाती। खुद को पतिव्रता कहलाना उसका सबसे बड़ा अभियान बन जाता है। कहावत है कि नया मुर्गा ज्यादा बाँग देता है।

कहावत यह भी है कि बिल्ली नौ सौ चूहे खाने के बाद हज पर जाना चाहती है। नौ सौ चूहे खाने के बाद बिल्ली हज पर न जाए तो और क्या करे? नौ सौ चूहे खाने के बाद कोई काम भी तो नहीं बचता। चूहे भी सब खत्म हो चुके होते हैं। मगर सनी लिओन तो हज पर भी नहीं जा रहीं।

उन्होंने ऐसी कोई मंशा व्यक्त नहीं की है कि वे अब अपना पुराना बिजनेस छोड़ रही हैं। ऐसा भी नहीं कह रहीं कि महेश भट्ट की फिल्म मिल जाने पर जब उनका करियर बॉलीवुड में बन जाएगा तब वे अपना काम छोड़ देंगी। उन्होंने अभी तक कोई नफरत भी अपने काम से नहीं दिखाई है। उन्होंने घरवालों को यह जरूर बता दिया है कि वे क्या करती थीं। मगर उस काम से उन्हें नफरत या पछतावा है, ऐसा कभी उन्होंने जाहिर नहीं किया। बताते समय भी उनकी अदा पछतावे वाली नहीं थी, लग रहा था कि वे शेखी बघार रही हैं और इतरा रही हैं कि लो सुनो मैं कौन हूँ और क्या करती हूँ।

जब आकाश उर्फ स्काय को उनकी असलियत मालूम नहीं थी और स्काय उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस ही समझ रहा था, तब स्काय कह रहा था कि आप मुझे अपनी फिल्मों में काम दीजिएगा और सनी लिओन हँस रही थीं, मुस्कुरा रही थीं। देखने वाले भी ठहाके लगा रहे थे कि सनी की फिल्मों में स्काय को क्या काम मिलेगा।

सनी लिओन से ज्यादा गंभीरता तो अमर उपाध्याय ने दिखाई कि एक तो उनसे माफी माँग ली। इस तरह का घमंड नहीं दिखाया कि मैं एक पोर्न स्टार से माफी क्यों माँगू? यह भी कभी नहीं कहा कि एक पोर्न स्टार को क्या हक है कि मुझ पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाए। एक पोर्न एक्टर की क्या हैसियत है कि वो दूसरे पर इस तरह का इल्जाम तराशे?

अमर ने सनी लिओन को एक आम महिला की तरह माना और स्वीकार किया कि उनकी देह पर उनका अपना अधिकार है। गैरइरादतन ही सही, मगर मेरे छूने से अगर वे असहज हुई हैं, तो मैं माफी माँगता हूँ। चलिए जीतने के लिए ही सही। मगर इतना अहंकार गलाना भी कम तो नहीं है। बिग बॉस के घर पर चंद दिन आम लड़कियों के साथ रहकर सनी भूल गई हैं कि वे कौन हैं और क्या करती आ रही हैं। कोई आधुनिक लड़की भी इस बात का इतना मुद्दा नहीं बनाती, जितना सनी लिओन ने बनाया।

जब वे आई थीं और अटपटी हिन्दी बोलती थीं, तब लगता था कि एकमात्र वही हैं, जो गुटबाजी से दूर रह सकती हैं। मगर इंसान गोरा हो या काला, अंग्रेज हो या हिन्दुस्तानी। फितरत से नहीं टलता। वे भी उतनी ही चिड़चिड़ी, बदमिजाज और बददिमाग हैं, जितनी कोई और लड़की हो सकती है। कोई कुछ भी कहे पर सनी जब अमर पर आरोप लगाती हैं, तो अजीब लगता है। क्या नहीं लगना चाहिए?

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म