बालिका वधु में मुख्य किरदार निभा चुके सिद्धार्थ शुक्ला की दमदार परफार्मेंस ने शो के सभी जजेस को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी परफार्मेंस ने करण जौहर को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने सिद्धार्थ को शो का हीरो तक कह डाला। सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए करण ने कहा कि उनकी मुस्कान इतनी प्यारी है कि जब वे मुस्कुराते हैं तो आप भी उनकी तरफ देखकर मुस्कुराने को मजबूर हो जाते हैं।
करण जौहर से प्रशंसा प्राप्त कर सिद्धार्थ ने कहा कि करण ने मेरी सबसे ज्यादा तारीफ की। मैं अपनी हर परफार्मेंस के बाद उनके कमेंट की प्रतीक्षा करता हूं। मैं एक डांसर नहीं हूं इसलिए उनके यह शब्द मेरी हिम्मत को बढ़ाते हैं और मुझे अगली बार अच्छी परफार्मेंस देने के लिए प्रेरित करते हैं।
करण द्वारा सिद्धार्थ की इतनी तारीफ को, धर्मा प्रोडक्शंस की किसी फिल्म में उन्हें लिए जाने की संभावनाओं के रूप में देखा जा रहा है। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि करण की किसी फिल्म में मौका पाकर मुझे जरूर खुशी होगी परंतु यह मेरा उद्देश्य नहीं है। फिलहाल मैं उनकी प्रशंसा की बदौलत एक अच्छा डांसर बनने की कोशिश कर रहा हूं।
झलक के दर्शकों को 3 डी मैपिंग की पहली परफार्मेंस से प्रभावित करने के बाद सिद्धार्थ ने पिछले हफ्ते एक रोमांटिक नम्बर पर शानदार परफार्मेंस दी। सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने अपने कोरियोग्राफर को यह आइडिया दिया था जो उन्हें अच्छा लगा। सुनने में आया है कि सिद्धार्थ आने वाले दिनों में बालिका वधु में डबल रोल में नजर आने वाले हैं।