रजत ने कहा कि ऎसा नहीं है कि मुझे ऎतिहासिक सीरियल करना ही पसंद है या मुझे ऎतिहासिक किरदार निभाना पसंद है। परंतु हां मैं इन किरदारों को इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि इनमें असली मर्द की भूमिका करने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मैंने पृथ्वीराज और धरमवीर के बाद ‘तेरे लिए’ में भी काम किया है। एकता मुझे विभिन्न किरदारों में लेकर प्रयोग करना चाहती थीं परंतु यह खुशी की बात है कि मुझे जोधा अकबर में अकबर का रोल मिला है।
रजत जोधा अकबर में मुख्य रोल मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वे मानते हैं कि यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर है। रजत ने कहा कि मुझे टेलीविजन पर चलने वाले सास - बहू सीरियल के पीछे लॉजिक समझ नहीं आता। इसलिए मैंने हमेशा से मजबूत भूमिकाएं निभाई हैं और आगे भी ऎसी ही भूमिकाएं निभाता रहूंगा। मैं लगभग ढाई साल बाद एक शानदार ऑफर मिलने से बहुत खुश हूं।
रजत ने कहा कि अकबर के किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर देखा जाए तो अब तक पृथ्वीराज कपूर और रितिक रोशन ने पर्दे पर अकबर का रोल किया है। अब मुझे 22 साल की उम्र में यह महत्वपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए बड़ी बात है।
रजत ने बताया कि उन्हें सामान्य धारावाहिकों में काम करना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि ऎसी बात नहीं है कि आम धारावाहिक बोरिंग होते हैं परंतु मुझे उनमें काम करना पसंद नहीं है। ऎतिहासिक धारावाहिक, सामान्य शो से बहुत अलग होते हैं।