इसे क्यों कहा जाए स्वयंवर...?

अनहद
IFM
एनडीटीवी इमेजिन पर चल रहा राखी का स्वयंवर एक-डेढ़ हफ्ते अच्छी टीआरपी हासिल करने के बाद ढलना शुरू हो गया है। टीवी पर भी स्टार वैल्यू काम करती है। राखी की स्टार वैल्यू और कार्यक्रम के अनूठेपन के कारण लोगों ने बड़ी दिलचस्पी से इसे देखना शुरू किया था। मगर अब साफ लग रहा है कि राखी ईमानदार नहीं हैं। कार्यक्रम भी बेईमानी से भरा है। इतना लंबा तो पौराणिक काल का भी कोई स्वयंवर नहीं चला होगा। कार्यक्रम की बड़ी खामियों में से एक यह है कि इसमें कोई स्पष्ट नियम कायदा नहीं है। राखी किससे शादी करेंगी और जिससे करेंगी उसीसे क्यों करेंगी, इसका कोई फार्मूला निर्धारित नहीं किया गया है। बस शो को खींचा जा रहा है।

अगर राखी की पसंद ही स्वयंवर का आधार है, तो फिर स्वयंवर जैसी कोई बात कहाँ बचती है? इस तरह तो हर लव मैरेज स्वयंवर है बल्कि हर मैरेज स्वयंवर है। बहुत-से रिश्ते आते हैं और लड़की किसी एक को पसंद करके हाँ कर देती है। लव मैरेज में भी यही होता है। बहुत-से लड़के प्रेम निवेदन करते हैं, लड़की किसी एक को पसंद करती है, फिर उसे परखती है, मुतमइन होने पर शादी कर लेती है।

स्वयंवर का मज़ा यह है कि फलाँ काम जो कर देगा उसी से शादी कर लूँगी। जैसे धनुष तोड़ना, जैसे मछली की आँख में तीर मारना। अगर इस तरह का कोई आइटम कार्यक्रम से जुड़ा नहीं है, तो इस तरह की जाने वाली शादी को स्वयंवर कैसे कहा जा सकता है। यहाँ तो राखी एक-एक करके सारे उम्मीदवारों को भगाती जा रही हैं। इसमें क्या नवाई है?

ब्रेक में तो विज्ञापन होते ही हैं, कार्यक्रम को भी विज्ञापन का ज़रिया बना लिया गया है। कमरे में रखे वॉटर प्यूरीफायर से लेकर ज्वेलरी और कपड़ों तक का छुपा हुआ प्रचार किया जा रहा है। कभी टीवी के कलाकार आकर कोई गेम खेल रहे हैं, तो कभी फैशन डिजाइनर आकर उमीदवारों को सजा रहे हैं। इस सब पर राखी की ओवर एक्टिंग और उनकी चीपनेस...। मिडिल क्लास ही नहीं एकदम थर्डक्लास...। फिर यह भी भरोसा नहीं कि किसी एक से राखी शादी कर ही ले।

मान लीजिए राखी मुकर जाएँ, तो दर्शक कहाँ मुकदमा लगाएँगे? ये और इस तरह के तमाम कारणों से राखी का शो जल्द ही बोर करने लगा है। किसी को क्या फर्क पड़ता है कि राखी किससे शादी करती हैं? करती भी हैं या ऐसे ही टाइमपास करती रहती हैं? हाँ अगर सचमुच का स्वयंवर हो और कोई ईमानदार फैसला होने वाला हो, तो देखा जाए। यहाँ तो फरेब ही फरेब है, जिसे दर्शक हर रात वर रहे हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से मिली राहत, कपल के वकील ने बोले- पोंजी घोटाले से कोई लेना देना नहीं

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कल्कि 2898 एडी को मिली शानदार प्रतिक्रिया

हनुमान के मेकर्स लेकर आ रहे भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म महाकाली

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल