चुनौतीपूर्ण है हर्षद पारेख की भूमिका : पृथ्वी सांखला

- आदिल कुरैशी

Webdunia

कलर्स चैनल पर प्रसारित सीरियल ‘ मेरी आशिकी तुम से ही’ में शेयर बाजार के सबसे बड़े कारोबारी की भूमिका निभा रहे पृथ्वी सांखला से वेबदुनिया की खास बातचीत


PR
हालांकि फिल्म, टीवी के पर्दे पर और आवाज की दुनिया में लंबे अर्से से उनकी खासी दखलअंदाजी रही है मगर एक टीवी एक्टर के रूप में उनकी व्यापक पहचान कलर्स चैनल पर प्रसारित एकता कपूर के धारावाहिक ‘ बड़े अच्छे लगते हैं’ से बनी। रंगकर्मी पृथ्वी सांखला ने इस शो की नायिका साक्षी तंवर के पिता का रोल किया था। इसके ठीक बाद इसी चैनल पर एकता कपूर के ही 24 जून से प्रसारित हो रहे चर्चित सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम्ही हो’ में वह एक बार फिर नायिका के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, मगर इस बार उनका किरदार अलग और अधिक चुनौतीपूर्ण है। क्यों? वेबदुनिया के साथ बातचीत में बताया पृथ्वी सांखला ने।

पृथ्वी कहते हैं मेरी आशिकी.... में उनकी भूमिका बांबे स्टॉक एक्सचेंज के सबसे बड़े कारोबारी हर्षद गोवर्धन पारेख की है। इतनी बड़ी आर्थिक हैसियत के व्यक्ति के किरदार को जीवंत बनाना और इसे लगातार हर इमोशन व सिचुएशन में मेंटेन रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।

दूसरे, इस सीरियल में मेरी मां (हंसा गोवर्धन पारेख) का रोल सरिता जोशी निभा रही हैं। सरिता जी गुजराती रंगमंच की वरिष्ठतम अदाकाराओं में से एक हैं। हिंदी-गुजराती फिल्मों में भी उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। दृश्य में उनके आते ही अभिनय पक्ष को लेकर दर्शक की अपेक्षाएं बहुत बढ़ जाती हैं। अदाकारी के उनके स्तर के साथ ही हमें इस बात का भी ख्याल रखना पड़ता है कि उनकी मौजूदगी से कहीं हम अपनी एक्टिंग में असहज न हो जाएं।

पृथ्वी कहते हैं इस सीरियल की नायिका ईशानी (राधिका मदान) यूं तो मेरी बेटी बनी है, मगर कहानी के हिसाब से वह मेरी सगी बेटी नहीं है बल्कि मेरी दूसरी पत्नी फाल्गुनी (गौरी प्रधान तेजवानी) अपने साथ उसे लेकर आई है। वह फाल्गुनी के असफल प्रेम की निशानी है। इसके बावजूद ईशानी के प्रति मुझे जबरदस्त स्नेह है और उसे मैं अपनी सगी बेटी से बढ़कर मानता हूं, जबकि मेरी मां उसके सख्त खिलाफ हैं। इस तरह का कैरेक्टर निभाना भी अपने आप में चुनौतीपूर्ण है। साथ ही हर्षद पारेख अपने ड्रायवर के बेटे रनवीर (शक्ति अरोरा) से भी बहुत प्रेम रखता है और उसके संघर्ष में कहीं न कहीं अपना अतीत खोजता है।

बड़े अच्छे... और मेरी आशिकी... के पिता के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए पृथ्वी सांखला बताते हैं कि बड़े अच्छे... का पिता (सुधीर शर्मा) जहां मिडिल क्लास का प्रतिनिधित्व करता था वहीं हर्षद का पात्र आर्थिक रूप से बहुत ऊंचे मुकाम पर है। परिवार में उसकी मां भले ही केंद्रीय व्यक्तित्व है मगर किसी मामले में जब वो चाहे तब आखिरी फैसला हर्षद का ही होता है। घर और समाज में हर्षद पारिख बेहद पॉवरफुल है जबकि सुधीर शर्मा एक विनम्र व्यक्ति था। हर्षद पारेख की चुनौतीपूर्ण और कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका अपने करिअर के लिए पृथ्वी एक टर्निंग पॉइंट और महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नसीरुद्दीन शाह ने फिल्मों के अलावा टीवी में भी दिखाया एक्टिंग का हुनर

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म