आकाश की भूमिका में हैं पंकज तिवारी, जबकि श्रेया झा बनी हैं अंगना! शो का प्रसारण सोमवार, 27 फरवरी से रात 9 बजे शुरू हो रहा है। अँगना रायचंद इंदौर के एक प्रतिष्ठित और संपन्ना घराने की बेटी है। रायचंद परिवार में घर-जँवाई की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। अंगना को पता नहीं है कि लड़की की बिदाई का क्या मतलब होता है!
अंगना की सख्त माँ कल्याणी देवी ने बेटियों के सामने इसी तरह की छवि पेश की है। अंगना कभी इस परंपरा को तोड़ने का साहस नहीं कर सकी। लेकिन अंगना की जिंदगी में आकाश के कदम रखने के बाद हालात बदलने लगते हैं, क्योंकि आकाश के लिए आत्मसम्मान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जबकि अंगना का मानना है कि दुनिया की हर खुशी उसके दरवाजे चलकर आती है।
राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बड़जात्या का कहना है कि "झिलमिल सितारों का आँगन होगा" राजश्री परंपरा का शो है। जिस तरह हमारी फिल्में परिवारों को जोड़ती हैं, वैसे ही यह शो भी उन्हें जोड़ने का ही काम करेगा।
सूरज बताते हैं कि शो का शीर्षक हमने अपनी ही फिल्म "जीवन-मृत्यु" के चर्चित गाने से लिया है। इस शो में बिलकुल नई तरह की कहानी है, जो घर-जँवाई परंपरा का सच सामने लाती है, लेकिन सामाजिक परिवेश में! आकाश और अंगना अलग परिवेश में पले-बढ़े हैं, लेकिन जब वे शादी करते हैं तब इन सच्चाइयों का खुलासा होता है। दोनों के रिश्ते प्रभावित होने लगते हैं। यह शो दरअसल, इन दोनों के सफर की कहानी है। किस तरह दोनों प्यार की खातिर खुद को बदलते हैं, यही है "झिलमिल सितारों का आँगन होगा" का क्लाईमेक्स!
सूरज बताते हैं कि हमने इस परिवार में एक नया स्वाद जोड़ने की कोशिश की है। जहाँ रायचंद परिवार की मुखिया हैं, जो अपनी बेटियों को विदा करने के बजाए उनके लिए घर-जँवाई ढूँढने में विश्वास रखती हैं। हमारे समाज में दामाद को बहुत ज्यादा अहमियत दी जाती है, लेकिन राजश्री ने इसका एक नया एंगल खोजकर उसे पारिवारिक विषय बनाकर नए अंदाज से पेश करने की कोशिश की है। यह मनोरंजक अंदाज में एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास भी है।