उड़ीसा की रहने वाली सुलग्ना पाणिग्रही जी टीवी पर मार्च में आने वाले नए धारावाहिक ‘दो सहेलियाँ : किस्मत की कठपुतलियाँ’ में लीड रोल कर रही हैं। वे मैथिली बनी हैं जो दोनों सहेलियों में से अमीर हैं। शूटिंग के दौरान वे राजस्थान में धूप में पसीना बहा रही थी और अपने किरदार में डूबी हुई थी। उसी दौरान उनसे बातचीत हुई। पेश है इसके मुख्य अंश :