मिसेस पम्मी प्यारेलाल बड़ी चुनौती : गौरव गेरा

Webdunia
PR


टेलीविजन पर विभिन्न धारावाहिकों में, अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके अभिनेता गौरव गेरा, जल्द ही नए अवतार में नजर आने वाले हैं। ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में नंदन वर्मा उर्फ नंदू का रोल और ‘तोता वेड्स मैना’ में वापसी कर चुके गौरव, अब बिल्कुल अलग अंदाज में दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं। इस बार वे महिला के चुनौतीपूर्ण रोल में अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने वाले हैं। अपने आने वाले धारावाहिक ‘मिसेस पम्मी प्यारेलाल’ में गौरव, महिला का किरदार निभाकर प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले हैं।

गौरव गेरा हमेशा से चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते आए हैं। गौरव ने बताया कि यह रोल करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी और कोई कलाकार इसे करने को तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि रोल स्वीकार करने से पहले मुझे डर था कि दर्शक इसे पसंद करेंगे या नहीं।

प्रशंसकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने गौरव को नई उर्जा दी है। लोग उन्हें एक महिला के रूप में भी पसंद कर रहे हैं, जो एक कलाकार के लिए बड़ी बात होती है। उन्होंने कहा कि शो के प्रोमो में, पम्मी के किरदार में मुझे दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने से अहसास हुआ कि मेरा फैसला सही था।

आधुनिक लड़की पम्मी का किरदार कितना चुनौतीपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह शो में साड़ी और सलवार कमीज के साथ जींस, वन पीस, स्कर्टस में भी नजर आने वाली है। सुनने में आया है कि गौरव को पम्मी के रूप में तैयार होने के लिए दो घंटों का समय लगता है। अपने किरदार को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए गौरव काफी मेहनत करते हैं। उन्हें एक के एक कई प्रोजेक्ट्स मिलते रहे हैं जो किसी भी अभिनेता के लिए गर्व का विषय होता है। वे फिल्मों, टीवी, रेडियो और थिएटर के कई प्रोजेक्ट्स करते आए हैं।

गौरव यह बात बखूबी जानते हैं कि इंडस्ट्री में सफलता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मेहनत। और इसीलिए वे अपना हर काम पूरी मेहनत व लगन से करते हैं। वे इतने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद कभी थका हुआ महसूस नहीं करते। गौरव कहते हैं कि मेक अप अथवा शूटिंग के वक्त में पूरी दुनिया से अलग होकर अपने काम में मगन हो जाता हूं और मेरी यही आदत मुझे सफलता दिलाती है।

टेलीविजन पर विभिन्न किरदार निभा चुके गौरव आमतौर पर कॉमेडी किरदारों में नजर आते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं शुरूआत में एक फैशन हाउस के लिए काम किया करता था। मगर मुझे जल्द ही पता चल गया था कि मैं यह करने के लिए नहीं बना और यहीं से अभिनय की शुरूआत हुई। मुझे टीवी के आम पारिवारिक धारावाहिकों में कोई दिलचस्पी नहीं, जिन्हें महिलाएं पसंद करती हैं। जहां तक कॉमेडी का सवाल है मैंने किसी कॉमेडी तमाशे को वरीयता नहीं दी। फिल्मों में भी मैंने कॉमेडी की बजाए सामान्य रोल किए हैं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब नेहा धूपिया को इंप्रेस करने के लिए अंगद बेदी ने लोन पर खरीदी कार

अर्जुन रेड्डी से लेकर डियर कॉमरेड तक, लवरबॉय के किरदार में विजय देवरकोंडा ने जीता दिल

हाउसफुल 5 को रिलीज से पहले लगा झटका, यूट्यूब से हटाया गया फिल्म का टीजर, जानिए कारण

ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड हसीनाओं ने जताई खुशी, अनन्या पांडे बोलीं- हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद...

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच स्वरा भास्कर ने कर दिया ऐसा पोस्ट, यूजर्स ने लगाई क्लास

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा