‘छोटे उस्ताद’ में मध्य प्रदेश के तीन उस्ताद

Webdunia
‘अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया - छोटे उस्ताद’ में नन्हीं प्रतिभाएँ भाग ले रही हैं। नन्हें-मुन्ने बच्चों को गाते देखने का आनंद ही कुछ और होता है। इसमें तीन बच्चे मध्य प्रदेश के भी हैं। इस कार्यक्रम का प्रीमियर 7 दिसंबर को स्टार प्लस पर रात दस बजे होने जा रहा है।

PR
अबीर श्रीवास्तव
आठ वर्षीय अबीर श्रीवास्तव भोपाल के रहने वाले हैं। सभी प्रतियोगियों में इनकी उम्र सबसे कम है। अबीर प्रतिभाशाली है। वह न केवल गायन में माहिर है, बल्कि की-बोर्ड का भी उस्ताद है। अबीर का लक्ष्य नैनोटेक्नॉलॉजिस्ट बनना है। वैसे वह शान जैसा गायक भी बनना चाहता है। उम्र उसकी भले ही 8 वर्ष हो, लेकिन उसमें आत्मविश्वास गजब का है। वह बड़ों जैसी बातें करता है। उसे लोगों को डराने और परेशान करने में बेहद मजा आता है। तीन वर्ष की उम्र से गाने की शुरूआत करने वाला अबीर ने स्टेज पर पहली बार अपनी प्रस्तुति 6 वर्ष की उम्र में दी थी। अबीर को रोना बिलकुल पसंद नहीं है। भले ही वह इस शो से बाहर हो जाएँ, लेकिन उसे रोना नहीं आएगा।

PR
जयंत सिंह
जयंत इन्दौर से है। 13 वर्षीय जयंत के परिवार से किसी का भी गायन से नाता नहीं है, लेकिन वह गायक बनना चाहता है। शाहरुख खान के प्रशंसक जयंत को जिंदगी में हारना पसंद नहीं है। उसका एक ही लक्ष्य है कि वह जिंदगी में जो कुछ भी करें, उसमें सफल हों। जयंत को लगता है कि उसकी आवाज में वो बात है, जिसके सहारे वह विजेता बन सकता है। गुलाम अली उसके आदर्श हैं।

PR
अल्पांश बैनर्जी
इन्दौर से ही अल्पांश बैनर्जी भी है। 13 वर्षीय अल्पांश ने कई संगीत प्रतियोगिता में न केवल हिस्सा लिया है बल्कि पुरस्कार भी जीते हैं। संगीतकार आनंदजी के ‘लिटिल स्टार्स’ का वह हिस्सा भी रह चुका है और केन्या तथा दक्षिण अफ्रीका की उसने यात्रा भी की है। दादी का वह दुलारा है और घर पर उसे गोलू कहकर पुकारा जाता है।
Show comments

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, इन हसीनाओं से शादी और त्योहारों के सीजन में ले सेलिब्रिटी लहंगा इंस्पिरेशन

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म