बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल टेलीविजन चैनल जी टीवी पर शुरू होने वाले अपने नए शो को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं। एकदम नए कंसेप्ट पर आधारित जी टीवी का शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ छह महिलाओं के जीवन को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करेगा। इसे अभय देओल होस्ट करने वाले हैं।