नई बानी : गुरदीप कोहली

Webdunia
बालिग होने से पहले ही राइफल का लाइसेंस हासिल करने और फिर शिकार के बाद जब्त किए गए हथियार के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के मामले में सोहा अली खान को थोड़े समय के लिए राहत मिल गई है और गुड़गाँव जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल को उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया है।

पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी और बॉलीवुड की अदाकारा सोहा ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में व्यक्तिगत सुनवाई का मौका माँगा था। गुड़गाँव के जिला उपायुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि सोहा को 25 अप्रैल को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया गया है, जिसमें वह अपना पक्ष रख सकती हैं।

उन्होंने कहा कि यदि इस तारीख से पहले सोहा खुद या उनका कोई प्रतिनिधि मामले से संबंधित रिकॉर्ड देखना चाहे तो वह प्रशासनिक कार्यालय में आकर रिकॉर्ड देख सकता है। गुप्ता ने कहा कि इस मामले में अगली कार्रवाई अब 25 अप्रैल के बाद ही की जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण यह प्रकरण उनके लिए एक चुनौती नहीं है। गुप्ता ने कहा कि कानून सबके लिए एक है और सब कुछ कानून के अनुरूप ही होगा।

सोहा ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में एक ओर जहाँ खुद को निर्दोष बताया है, वहीं अप्रत्यक्ष रूप से उसने मामले के लिए गुड़गाँव के पूर्व अधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।

सोहा ने अपने जवाब में कहा कि उसने लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय अपने जन्म प्रमाण-पत्र की प्रति सहित अन्य सभी दस्तावेजों की प्रतियाँ भी लगाई थीं, इसलिए इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सोहा को 1996 में जिस समय 22 बोर की राइफल का लाइसेंस मिला उस समय उनकी उम्र 18 साल एक महीने थी, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत हथियार लाइसेंस हासिल करने के लिए 21 साल की उम्र जरूरी होती है।

जून 2005 में जब उनके पिता द्वारा झज्जर जिले में संरक्षित वन्यजीव काले हिरण के शिकार के बाद लाइसेंस जब्त हो गया था। इसके कुछ महीने बाद अक्टूबर में उन्होंने पुलिस द्वारा जब्त हथियार के लाइसेंस का नवीनीकरण भी करा लिया।

सोहा के पिता मंसूर अली खान पटौदी पर काले हिरण के शिकार के साथ ही फरीदाबाद की पर्यावरण अदालत में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत भी मामला चल रहा है। गुड़गाँव के प्रशासनिक कार्यालय से सोहा के लाइसेंस से संबंधित फाइल भी गायब है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सोहा ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में प्रशासन से अपने ऊपर लगे आरोपों का ब्योरा और हरियाणा पीपुल्स एनिमल के अध्यक्ष द्वारा सूचना के अधिकार के तहत माँगी गई जानकारी के आवेदन की प्रति माँगी है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने निभाया था अपने पिता के बचपन का किरदार, मिला था बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड

क्या राजनीतिक वेब सीरीज मायासभा में नजर आएंगे नागा चैतन्य? एक्टर की टीम ने बताई सच्चाई

भीड़ में फंसीं पलक तिवारी को लड़के ने गोद में उठाकर उतारा जीप से नीचे, यूजर्स पूछ रहे- आखिर ये हैं कौन?

प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय का मजेदार ट्रेलर रिलीज

कॉमेडी के साथ लगेगा मर्डर मिस्ट्री का तड़का, हाउसफुल 5 का टीजर हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा