’कहो ना यार है’ शो में आदित्य नारायण ने जब अपना परिचय देते हुए कहा कि वे इस शो के एंकर है तो उपस्थित सभी लोग चकित रह गए। आदित्य ने कार्यक्रम का संचालन करना भी आरंभ कर दिया।
कार्यक्रम में आदित्य और करिश्मा तन्ना को प्रतियोगी के रूप में बुलाया गया था। लोगों ने आदित्य के संचालन का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया। यह देख करण पटेल से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत आदित्य को टोकते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में प्रतियोगी के रूप में बुलाया गया है ना कि एंकरिंग करने। इसके बाद आदित्य दोस्ती और मस्ती का खेल खेलने लगे।
PR
प्रीति और नीत ि, करिश्मा की दोस्त के रूप में मौजूद थीं, जिनका शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद नोक-झोंक से भरा यह खेल आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम का प्रसारण स्टार प्लस 22 फरवरी को रात आठ बजे होगा।