बिग बॉस से बाहर होते ही बेनफशा का करारा जवाब

Webdunia
लड़ाई, प्यार, नाटक, दोस्ती से भरे शो बिग बॉस के सीज़न 11 में लोगों का मज़ा बढ़ते ही जा रहा है। पिछले हफ्ते एलिमिनेट हुई बेनफशा ने घर के अंदर तो तहलका मचा ही रखा था, अब घर से निकलने के बाद वो लोगों को करारा जवाब भी दे रही हैं। 
 
बिग बॉस के घर में जहां एक ओर पुनीश और बंदगी की प्रेम कहानी चल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रियांक और बेनफशा ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा था। उनकी प्रेम कहानी की अफवाह के चलते प्रियांक की गर्लफ्रेंड द्वारा उनसे ब्रेकअप कर लेने की खबरें आ रही हैं, लेकिन बेनफशा के बॉयफ्रेंड के एक्शन का सभी को इंतज़ार था। बेनफशा ने घर से बाहर निकलते ही पहला काम किया लोगों की गलतफहमी को दूर करना। 
 
घर के अंदर प्रियांक और उनके लिंक-अप की खबरों से बेनफशा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली करारा जवाब मिलेगा। सच बाहर आएगा। इंतज़ार करो। इसके बाद बेनफशा ने इंस्टाग्राम पर ही अपने बॉयफ्रेंड वरुण के साथ फोटो डालते हुए जवाब दिया कि वे अब भी अपने बॉयफ्रेंड से ही प्यार करती हैं और उनके बॉयफ्रेंड ने भी उनसे सब क्लियर कर रखा है। 
 
फोटो डालते हुए बेनफशा ने लिखा घर से बाहर निकलने के बाद पहला चेहरा और मुझे वो पसंद है। इसके बाद लंबा सा मैसेज लिखते हुए उन्होंने क्लियर किया कि मैंने घर में जो कुछ किया मैं उसे क्लियर कर दूंगी। आखिरी में बेनफशा ने अपने प्यार के बारे में कहा कि अभी के लिए, हम दो क्यूटीज़ एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। बहुत मुश्किलों से साथ आए हैं, ऐसे ही नहीं जाने देंगे। इसके बाद वरुण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे बेनफशा को किस कर रहे हैं।  
 
बात यहीं खत्म नहीं हो रही। शायद बेनफशा समझ नहीं पा रही होंगी कि उन्हें लोगों से इतनी नफरत क्यों मिल रही है। इसका कारण पता चलते ही बेनफशा ने हाल ही में अपना और प्रियांक का भी एक पिक्चर अपलोड किया और एक लंबा नोट प्रियांक के लिए लिखा। 
 
बेनफशा ने लिखा मैं बिग बॉस से बाहर हुई तब समझ नहीं आया कि मुझे इतनी नफरत क्यों मिल रही थी। फिर मैंने एक एपिसोड देखा और मुझे समझ आया। प्रियांक मैंने तुम्हें हमेशा अपना बेस्ट फ्रेंड माना है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि तुम घर में सबको यह बता रहे हो कि मुझे तुमसे प्यार है। 
 
 
बोल्ड लेटर्स में बेनफशा ने लिखा प्रियांक के साथ हर बात मज़े के लिए थी। वो मुझे पकड़ता और हम बाद में हंसते। मैं वो सब उसे परेशान करने के लिए करती थी ताकि मैं उस पर हंस पाऊं और हम और मस्ती करें। हंसने वाला पार्ट तो टीवी में दिखाया ही नहीं गया। अपनी और बातें करते हुए बेनफशा ने कहा कि यह मैसेज सभी हेटर्स के लिए है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ब्लॉकबस्टर मूवी आरआरआर फिर सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

अक्षय कुमार की Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौट! बोलीं- लोगों को मेरी जरूरत...

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख