सूत्रों के अनुसार मंत्रा ‘कॉमेडी सर्कस’ के इस सीजन के फाइनल एपिसोड में जरूर नजर आएंगे, परंतु इस शो के आने वाले सीजन में वे नजर नहीं आएंगे क्योंकि इस सीजन के बाद वे अपनी बतौर सोलो हीरो फिल्म ‘दिल पतंग’ शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। जी हां, यह खबर सच है कि दर्शकों के चहेते मंत्रा को एक फिल्म मिल गई है तथा उन्हें इस फिल्म में लीड रोल के लिए चुना गया है।
मंत्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं कॉमेडी सर्कस के निर्माताओ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इतना अच्छा प्लेटफार्म दिया हालांकि मैं इस इंडस्ट्री में दस सालों से हूं परंतु ‘कॉमेडी सर्कस’ ने मुझे दर्शकों के बीच नाम व पहचान दी। अब मैं अपनी आने वाली फिल्म पर ध्यान दे रहा हूं। फिल्म के बारे में पूछने पर मंत्रा ने कहा कि इस फिल्म में एक ऐसे लड़के का किरदार निभाऊंगा जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर है।