दोनों ही सितारों के आने से इंडियन आइडल का मंच मस्ती के माहौल में बदल गया। संगीत से सजे इस शो में दोनों ही सितारों ने नन्हें बच्चों द्वारा गाए गीतो का आनंद लिया।
इस शो में अनमोल और अंजना के मदमस्त कर देने वाले परफार्मेंस ने रवि किशन और तुषार कपूर का दिल जीत लिया। इन दोनों ने ना सिर्फ रवि और तुषार का दिल जीता बल्कि शो की जज और गायिका श्रेया घोषाल ने इन दोनों को फायरब्रिगेड की उपाधि से नवाजा। रवि किशन ने सभी नन्हें गायको की तारिफ की। वहीं तुषार ने भी इन बच्चों की खूब प्रशंसा की।
रवि किशन और तुषार कपूर दोनों ने शो के होस्ट करण वाही के साथ मिलकर वहां मौजूद दर्शकों को खूब हंसाया। यदि आप भी रवि और तुषार की इस मस्ती को देखना चाहते हैं तो देखते रहिए ‘इंडियन आइडल जूनियर’ सिर्फ सोनी टीवी पर।