खबरों के अनुसार रितेश और महाराष्ट्र कलानिधि के नितेश राणे मिलकर, बिग बॉस के मराठी वर्जन को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एंडीमॉल इंडिया से शो के राइट्स खरीद लिए हैं और अब वे मराठी चैनलों से बात कर रहे हैं।
नितेश ने कहा कि मैं भव्य रिएलिटी शो चाहता था जिसमें मराठी दर्शक अपने पसंदीदा मराठी सिलेब्रिटीज को देख सकें। अब शो के लिए सबसे उपयुक्त चैनल की तलाश शुरू हो चुकी है। देखते हैं किसे यह शो टेलीकास्ट करने का मौका मिलता है।
नितेश ने बताया कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने की वजह ऎसे शो की जरूरत थी जिसमें मराठी कलाकार और सिलेब्रिटी एक ही मंच पर आ सकें। उन्होंने बताया कि हम कोशिश करेंगे की जहां तक हो सके, इस शो को लेकर कोई विवाद खड़ा ना हो।